scriptचार गेंद में बनाया टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाला आज है DSP | Joginder Sharma birthday | Patrika News

चार गेंद में बनाया टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाला आज है DSP

जोगिंदर को पहचान मिली भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच से, 2011 में उनका खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था

Oct 23, 2015 / 03:22 pm

शक्ति सिंह

joginder sharma

joginder sharma

हरियाणा के क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा अपने छोटे से कॅरियर में टीम इंडिया के लिए ऎसा काम कर गए जो कई खिलाड़ी अपने पूरे कॅरियर मे नहीं कर पाते हैं। इस खिलाड़ी ने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया लेकिन आज गुमनामी के अंधेरे में जी रहा है। 23 अक्टूबर 1983 को हरियाणा के रोहतक जिले में जन्मे जोगिंदर ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे और चार टी20 मैच खेले। वनडे में जहां उन्होंने चार मैच में 35 रन बनाए और एक विकेट लिया जबकि टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मि ला लेकिन गेंदबाजी करत हुए चार विकेट लिए।



जोगिंदर को पहचान मिली भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच से। मैच का फाइनल ऑवर डालने के लिए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई। धोनी के इस फैसले को उस समय कई क्रिकेट जानकारों ने अनुभवहीनता बताई। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी और सामने थे मिस्बाह उल हक, उसके पास केवल एक विकेट बाकी था।

जोगिंदर की पहली बॉल वाइड रही। इसके बाद पहली बॉल पर कोई रन नहीं बना और अब जीत के लिए पांच गेंद में 12 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का जमा दिया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए चार गेंद में केवल छह रन चाहिए थे और जीत की उसकी झोली में थी। जोगिंदर ने चौथी गेंद फुल लैंथ पर डाली और इस पर मिस्बाह ने शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद की रफ्तार ज्यादा रहने से शॉट लंबा जाने के बजाय उछल गया और वहां खड़े श्रीसंत ने कैच लपक लिया। इसी के साथ जोगिंदर शर्मा हीरो बन गए।

2011 में उनका खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी और डॉक्टर्स ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन जोगिंदर ने वापसी करते हुए मौत को हरा दिया। वर्तमान में वे हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं।

Hindi News / चार गेंद में बनाया टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाला आज है DSP

ट्रेंडिंग वीडियो