Jagdalpur Flights: जल्द ही शुरू होगी हैदराबाद – जगदलपुर की फ्लाइट, मिलेगी सस्ती टिकट

Flights Schedule: इंडिगो की सेवा को शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं और इन 15 दिनों में इंडिगो को जगदलपुर से अच्छा रिस्पांस मिला है। शुरुआत से ही फ्लाइट हैदराबाद और रायपुर के लिए यहां से फुल होकर ही जा रही है।

Apr 17, 2024 / 11:06 am

Kanakdurga jha

Jagdalpur Flights Schedule: एलायंस एयर ने 8 अप्रैल को अपनी हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट बंद कर दी थी। अब खबर आ रही है कि एलायंस प्रबंधन 1 मई से यह सेवा दोबारा शुरू कर सकता है। जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की संख्या घटने की वजह से एलायंस प्रबंधन ने फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने एलायंस से इस निर्णय पर विचार करने कहा है। इसके बाद एलायंस प्रबंधन 30 अप्रैल के बाद सेवा दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। एलायंस प्रबंधन यात्रियों की संख्या बढऩे पर सेवा दोबारा शुरू कर सकता है।
ऐसा होने पर एक ही रुट पर लोगों को दो फ्लाइट फिर से मिलने लगेगी। मालूम हो कि इस रुट पर 31 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने के बाद से एलायंस के यात्री लगातार घट रहे थे। इसके बाद एलायंस ने इंडिगो की शुरुआत के नौ दिन बाद अपनी तीन साल पुरानी सेवा को बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Korba Crime News: हत्या का फरार आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, चार साल पहले युवक को उतारा था मौत के घाट

इंडिगो को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

इंडिगो की सेवा को शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं और इन 15 दिनों में इंडिगो को जगदलपुर से अच्छा रिस्पांस मिला है। शुरुआत से ही फ्लाइट हैदराबाद और रायपुर के लिए यहां से फुल होकर ही जा रही है। अभी इंडिगो ने किराया भी नहीं बढ़ाया है इस वजह से इसे यात्री मिल रहे हैैं। साथ ही इंडिगो से रायपुर और हैदाराबाद जाने वाले यात्रियों को दिल्ली, बैैंगलोर और गोवा जैसे शहरों की आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिल रही है। यही कारण है कि इंडिगो के साथ ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur Flights: जल्द ही शुरू होगी हैदराबाद – जगदलपुर की फ्लाइट, मिलेगी सस्ती टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.