ऐसा होने पर एक ही रुट पर लोगों को दो फ्लाइट फिर से मिलने लगेगी। मालूम हो कि इस रुट पर 31 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने के बाद से एलायंस के यात्री लगातार घट रहे थे। इसके बाद एलायंस ने इंडिगो की शुरुआत के नौ दिन बाद अपनी तीन साल पुरानी सेवा को बंद कर दिया था।
इंडिगो को मिल रहा अच्छा रिस्पांस इंडिगो की सेवा को शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं और इन 15 दिनों में इंडिगो को जगदलपुर से अच्छा रिस्पांस मिला है। शुरुआत से ही फ्लाइट हैदराबाद और रायपुर के लिए यहां से फुल होकर ही जा रही है। अभी इंडिगो ने किराया भी नहीं बढ़ाया है इस वजह से इसे यात्री मिल रहे हैैं। साथ ही इंडिगो से रायपुर और हैदाराबाद जाने वाले यात्रियों को दिल्ली, बैैंगलोर और गोवा जैसे शहरों की आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिल रही है। यही कारण है कि इंडिगो के साथ ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।