पत्नी की तारीफ में बोले जैकमैन, जीवन का अनमोल हिस्सा फुरनेस

जैकमैन ने कहा, फुरनेस मेरे जीवन की सबसे अनमोल चीज हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनसे मिला और ऑन स्क्रीन या ऑफ स्क्रीन मेरे करियर में जो भी हुआ।

Feb 02, 2016 / 04:55 pm

राखी सिंह

jackman

लॉस एंजेलिस। अभिनेता ह्यू जैकमैन अपनी पत्नी डिबोरा-ली फुरनेस के साथ इस साल अप्रैल में शादी की 20वीं सालगिरह मनाएंगे। अभिनेता का कहना है कि उनकी शादी बीतते समय के साथ बेहतर होती जा रही है।

वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, जैकमैन ने एलेन डीजनरस शो में कहा, ‘वह मेरे जीवन की सबसे अनमोल चीज हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनसे मिला और ऑन स्क्रीन या ऑफ स्क्रीन मेरे करियर में जो भी हुआ, हमने सब साथ में किया।’

‘वोल्वरीन’ के अभिनेता ने पत्नी फुरनेस से अपनी मुलाकात के बारे में भी बातें जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘वह मेरी पहली नौकरी थी, जब मैं उनसे मिला था। वह एक स्टार थी और मुझे बहुत पसंद थी। हर किसी को होंगी।’

जैकमैन ने कहा, ‘पूरा क्रू उन्हें पसंद करता था और मैं इतना शर्मिंदा महसूस कर रहा था कि मैं एक सप्ताह तक उनसे बात नहीं कर पाया।’


Hindi News / पत्नी की तारीफ में बोले जैकमैन, जीवन का अनमोल हिस्सा फुरनेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.