नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के मैच के साथ के साथ आईपीएल-9 के महाकुंभ की शुरुआत हो गई। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य शिखर धवन ने आईपीएल के नई टीमों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाए दी।
धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आईपीएल के पहले मैच से पहले धोनी और रैना को बधाई दी है। धवन ने ट्वीट किया, धोनी और रैना को नई टीम के लिए ऑल द बेस्ट। जमकर मुकाबला होगा।
Hindi News / IPL-9: शिखर धवन ने धोनी और रैना को कहा All The Best