
Murali vijay
मोहाली। आठ टीमों की प्रतियोगिता में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के नौवों संस्करण के बाकी बचे मैचों के लिए डेविड मिलर की जगह मुरली विजय को कप्तान बनाने की घोषणा की है। मिलर की देखरेख में यह टीम छह में से पांच मैच हार चुकी है। बीते संस्करण में भी यह टीम आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे रही थी। यह टीम अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।
कप्तान के तौर पर नाकाम रहे मिलर ने बल्ले से भी निराश किया है। वह अब तक छह मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। टीम प्रबंधन ने कहा है कि मिलर टीम के अभिन्न सदस्य रहेंगे लेकिन कप्तान के तौर पर अब टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी विजय की होगी। किंग्स इलेवन अपने घरेलू मैदान मोहाली में अंतिम तीन मैच सात, 9 और 15 मई को खेलेंगे।
Published on:
30 Apr 2016 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
