नशा मुक्ति क्लीनिक पर जांच, रिकॉर्ड में मिली अनियमितता

श्रीकरणपुर में रत्नप्रिया साइकेट्रिक क्लीनिक पर अधिकारियों की दबिश, रिकॉर्ड जांचने के साथ दवाओं के सैंपल भरे

श्री गंगानगरJan 03, 2025 / 07:39 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. साइकेट्रिक क्लीनिक पर जांच करते एसडीएम, तहसीलदार व डीसीओ।

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां के एक मनोरोग क्लीनिक पर निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख संधारण सहित अन्य कई अनियमितताएं मिली। मौके पर कुछ दवाओं के सैंपल भी लिए गए। औषधि नियंत्रक अधिकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार एसडीएम श्योराम, तहसीलदार डॉ.गिरधारी सिंह, औषधि नियंत्रक अधिकारी (डीसीओ) अमृता सोनगरा व बीसीएमओ डॉ.चरणजीतसिंह रौला की टीम ने यहां गुरुद्वारा सिंह सभा के निकट संचालित रत्नप्रिया साइकेट्रिक क्लीनिक पर निरीक्षण किया। बीसीएमओ डॉ.रौला ने बताया कि करीब चार घंटे तक चले गहन निरीक्षण के तहत क्लीनिक संचालक मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनंत से विस्तृत पूछताछ के साथ वहां उपलब्ध दवाओं के स्टॉक, ओपीडी, रोगी पर्ची व दवा भंडारण व अन्य अभिलेख संधारण आदि की जांच की गई। उधर, डीसीओ अमृता सोनगरा ने बताया कि फिलहाल प्रारम्भिक जांच के दौरान अभिलेख संधारण में कुछ अनियमितताएं मिली हैं। इस संबंध में प्रशासन व विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। वहीं, क्लीनिक पर बेची जा रही दवाओं के सैंपल भरे गए हैं। इसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिदिन औसतन सौ मरीजों की ओपीडी!

बीसीएमओ डॉ.रौला ने बताया कि करीब ढाई साल से संचालित इस क्लीनिक पर प्रतिदिन औसतन 100 मरीज की ओपीडी बताई गई है। ऐसे में क्लीनिक संचालक डॉक्टर से इस अवधि के दौरान मानसिक रोगों से ठीक हुए या नशा छोडऩे वाले लोगों के बारे में भी पूछा गया है। डॉ.रौला ने बताया कि कुछ मरीजों के लंबे समय से दवाई चलने की बात सामने आई है। ऐसे में यह बिंदू भी जांच का विषय है। इसे लेकर वहां आने वाले कुछ मरीजों से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल जांच पूरी होने पर ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

Hindi News / नशा मुक्ति क्लीनिक पर जांच, रिकॉर्ड में मिली अनियमितता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.