मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने 386 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 67 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे
कोलंबो। भारत ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच पर शिकंजा कस लिया है। मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने 386 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 67 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सोमवार को भारत ने दूसरी पारी में 274 रन का स्कोर खड़ा किया और 111 रन की बढ़त बनाई। श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सात ओवर में 14 रन ओपनर उपुल थरंगा (शून्य) और दिनेश चांडीमल (18) के विकेट लिए जबकि दिमुथ करूणारत्ने को उमेश यादव ने खाता खोले बिना आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। स्टम्प्स के समय कौशल सिल्वा 24 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।


