कोहली, अश्विन और विजय ने टेस्ट से पहले जमकर की बैटिंग प्रैक्टिस

अगले चार टेस्ट मैच में अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने की पूरी तैयारी कर रहा भारत, विराट कोहली, आर आश्विन, मुरली विजय ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया

less than 1 minute read
Nov 03, 2015
Virat Kohali and Vijay
मोहाली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार का बदला लेने को टीम इंडिया किस कदर बेताब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व सोमवार को पीसीए स्टेडियम के नेट पर इन तीनों खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। टीम ने आज कोई समय नहीं गंवाया और दोपहर को यहां पहुंचने के बाद दो घंटे के अभ्यास सत्र में जमकर भाग लिया। दोनों टीमों की प्रैक्टिस के दौरान इतना फर्क जरूर रहा कि दक्षिण अफ्रीका ने जहां सुबह साफ मौसम के बीच अभ्यास किया वहीं कोहली, विजय और अश्विन दोपहर में जब हल्के कोहरे के बीच अभ्यास किया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद भारत अगले चार टेस्ट की श्रृंखला में अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के इरादे से उतरेगा। मोहाली में अब तक खेले गए 11 टेस्ट में से भारत ने सिर्फ पांच ही जीते हैं और 5 मैच ड्रॉ रहे। कोहली ने मध्यम गति के गेंदबाजों का सामना किया जिसमें हरमीत बंसल भी शामिल रहे। विजय ने भी बल्लेबाजी हालात से सामंजस्य बैठाने की कोशिश की। गौरतलब है कि भारत ने एकमात्र मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 1994 में गंवाया है। भारत ने पिछली बार मार्च 2013 में यहां आस्ट्रेलिया को हराया था।
Published on:
03 Nov 2015 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर