14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का राहुल द्रविड़ ने किया समर्थन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा है कि क्रिकेट के नजरिए से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का स्वागत है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

May 15, 2015

rahul dravid supports indo-pak ties

rahul dravid supports indo-pak ties

मुम्बई। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का समर्थन करते हुए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने
कहा है कि क्रिकेट के नजरिए से इस सीरीज का स्वागत है, लेकिन इसके साथ ही कुछ और भी
मुद्दे हैं जिनको ध्यान में रखा जाएगा।

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स की
ओर से आयोजित मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि, क्रिकेट के नजरिए से भारत-पाकिस्तान के
बीच सीरीज का हमेशा स्वागत है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि और राजनीतिक परिस्थितियों
को देखते हुए बेहतर यही है कि दोनों देशों के बोर्ड यह निर्णय लें।

गौरतलब
है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन शहरयार खान ने हाल ही भारत दौरा किया तब
भारत-पाक क्रिकेट को फिर से शुरू करने की खासी पहल की। उन्होंने एक प्रेस मीट में
दोनों देशों के बीच दिसम्बर में यूएई में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 T-20 मैचों का
प्रस्ताव रखा। हालांकि शहरयार के इस प्रस्ताव पर बीसीसीआई ने अब तक कोई जवाब नहीं
दिया है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि अभी दोनों देशों के बोर्डो
की दूसरे चरण की वार्ता होगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

1 ओवर में 2
बाउंसर जायज - राहुल द्रविड़


राहुल द्रविड़ ने टी20 जैसे बल्लेबाजों के
मददगार टूर्नामेंट में अब गेंदबाजों की तरफदारी की है और कहा है कि गेदबाज को एक
ओवर में 2 बाउंसर डालने की छूट मिलनी चाहिए। साथ ही द्रविड़ ने वकालत की है कि
क्रिकेट इस शार्ट फार्मेट में संतुलन लाने के लिए गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार
की जानी चाहिए।

राहुल ने एक ओवर में 2 बाउंसर फेंकनें के सुझाव के सर्पोट
में दलील दी कि हाल ही में सम्पन्न विश्व कप में भी गेंदबाजों को दो बाउंसर की छूट
मिली थी। यही इजाजत T20 में भी दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें

image