अपनी जमीन पर भारत खतरनाक, वर्ल्ड T20  का बड़ा दावेदार: लारा

 ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड T20 में भारत खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार होगा।

2 min read
Oct 15, 2015
brian lara

हैदराबाद।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होने
वाले वर्ल्ड T20 में भारत खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार होगा। लारा हैदराबाद
में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए हैं और इसी दौरान पत्रकारों से
बातचीत में उन्होंने ऎसा कहा। लारा ने कहाकि मेरा मानना है कि भारतीय टीम अपनी
सरजमीं पर बेहद खतरनाक साबित होती है। टीम ने चार साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की
अगुवाई में 2011 में वनडे विश्वकप जीतकर यह साबित भी किया है। उनके पास कई आकर्षक
और शानदार खिलाड़ी हैं।




उन्होंने कहा कि मैं उन्हें टी20 विश्वकप का प्रबल
दावेदार मानता हूं। मुझे पता है कि घरेलू सरजमीं पर खेलने का दबाव हमेशा रहता है।
लेकिन भारत के खिलाड़ी परिपक्व है और उनकी विश्व कप जीतने की बहुत अच्छी संभावना
है। लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की डांवाडोल स्थिति के बारे में कहाकि वेस्टइंडीज
क्रिकेट में सम स्या काफी गंभीर है और उसकी जड़ें गहराई तक पहुंच चुकी हैं। हमारा
ढांचा बेहद औसत है और प्रशासनिक तौर पर हम अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, मुझे नहीं
लगता कि कोई व्यक्ति किसी तरह का जादू करके बदलाव ला सकता है। हालांकि मेरा अब भी
मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाडी विश्व के सबसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाडियों में से
हैं।



लारा ने कहा कि वह भारत आने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहाकि
यहां तक कि जब मैं खेला करता था तब भी भारत आना मुझे बेहद पसंद था। मुझे भारतीय लोग
और उनका जुनून पसंद हैं। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, महेंद्र
सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे अच्छे दोस्त भी यहां पर हैं।

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें
Published on:
15 Oct 2015 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर