धर्मशाला के बाद अब ईडन गार्डंस की पिच भी खोदने की धमकी

सुरक्षा कारणों के चलते ही भारत-पाक मैच को धर्मशाला से कोलकाता के ईडन गार्डंस में शिफ्ट किया गया है

Mar 10, 2016 / 03:21 pm

अमनप्रीत कौर

Eden Gardens

कोलकाता। विश्व कप टी20 का भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच एक बार फिर मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इस मैच को धर्मशाला से कोलकाता के ईडन गार्डंस में शिफ्ट किया गया है, लेकिन अब एंटी टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (एटीएफआई) ने इस पिच को भी खोदने की धमकी दे डाली है।

पहले यह मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन वहां पूर्व सैनिकों के विरोध के चलते इसे कोलकाता में शिफ्ट किया गया है। एटीएफआई ने कहा कि जब तक मुंबई, पठानकोट और पाम्पोर अटैक के मास्टरमाइंड्स को भारत को नहीं सौंपा जाता है, तब तक पाक टीम के भारत में खेलने का विरोध होता रहेगा।

एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी करना इन तीन हमलों में शहीद हुए हमारे सैनिकों का अपमान होगा। हम किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं होने देंगे और ईडन की पिच खोद देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को इसी टेररिस्ट फ्रंट ने धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड की पिच को खोदने की भी धमकी दी थी। शांडिल्य ने कहा था कि अगर भारत-पाक क्रिकेट मैच धर्मशाला में होता है तो वह पाक के झंडे को आग के हवाले कर देंगे और पिच को खोद देंगे।

Hindi News / धर्मशाला के बाद अब ईडन गार्डंस की पिच भी खोदने की धमकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.