ICC Test Ranking : ऑस्ट्रेलिया फिर शीर्ष पर, भारत नंबर 2 पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को सात विकेट से जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया

Feb 24, 2016 / 01:28 pm

अमनप्रीत कौर

Australia v New Zealand

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ना सिर्फ दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली, बल्कि विश्व टेस्ट रैंङ्क्षकग में अपना शीर्ष स्थान भी वापिस हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हेग्ले ओवल में जो बन्र्स (65),उस्मान ख्वाजा(45), कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 53) और एडम वोग्स (नाबाद 10) ने लंच के ठीक बाद 54 ओवर में 201 रन पर पहुंचाकर जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 52 रन से जीता था। सीरीज में इसी के साथ मेहमान टीम ने क्लीन स्वीप कर ली और टेस्ट रैंङ्क्षकग में भी दुनिया की नंबर एक टीम बन गई। माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे युवा कप्तान स्मिथ के नेतृत्व में 11 मैचों में यह टीम की सातवीं जीत है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए यादगार रहा तो न्यूजीलैंड हारने के बावजूद इसे कभी नहीं भूल पाएगा, क्योंकि यह उसके दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का 101वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का भी आखिरी मैच रहा, जिसके साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय का भी अंत हो गया।

34 वर्षीय मैकुलम ने बेहतरीन फॉर्म और भावुकता के साथ मैदान से विदा लिया। उन्होंने इस मैच में टीम की पहली पारी में 145 रन बनाए और टेस्ट में अब तक का सबसे तेज शतक बनाने की उपलब्धि दर्ज कर ली, हालांकि उनकी टीम अपने कप्तान को उनके घर में विजयी विदाई दिलाने में सफल नहीं रही। मैकुलम के नाम 101 टेस्टों में 38.64 के औसत से 6453 रन दर्ज हो गए हैं जिनमें 12 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

मैच को पहले ही अपनी मुठ्ठी में कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कल के 70 रन पर एक विकेट से की। उस समय बन्र्स 27 और ख्वाजा 19 रन बनाकर क्रीज पर थे। ओपङ्क्षनग बल्लेबाज बन्र्स ने आत्मविश्वास के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 162 गेंदों में नौ चौके लगाकर 65 रन बनाए जो उनका टेस्ट में चौथा अर्धशतक है। ख्वाजा ने 66 गेंदों में चार चौके लगाकर 45 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। ख्वाजा भी अपने चौथे अर्धशतक से केवल पांच रन ही दूर थे कि टिम साउदी ने उन्हें कप्तान मैकुलम के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

ख्वाजा दिन के पहले और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज के रूप में 113 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ ने मैदान पर आकर बाकी का काम पूरा किया और 46 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 53 रन बनाए। 26 वर्षीय स्मिथ का यह 16वां अर्धशतक है। स्मिथ ने फिर बन्र्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर टीम को जीत के और करीब पहुंचा दिया, हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने बन्र्स को जीत से केवल 22 रन दूर रहते बोल्ड कर दिया। पांचवें नंबर पर उतरे एडम वोग्स ने स्मिथ के साथ 22 रन की अविजित साझेदारी कर लंच के ठीक बाद जीत की औपचारिकता को पूरा किया। बन्र्स को उनकी अहम पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने 60 रन पर एक विकेट, साउदी ने 30 रन पर एक और नील वेगनर ने 60 रन पर ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट लिया।

Hindi News / ICC Test Ranking : ऑस्ट्रेलिया फिर शीर्ष पर, भारत नंबर 2 पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.