ICC ने भारत,आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अपनी समिति से किया बाहर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व क्रिकेट के बिग थ्री कहे
जाने वाले भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड देशों के बोर्ड को अपने
कार्यकारी समिति से बाहर कर दिया है।
International Cricket Council
दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व क्रिकेट के बिग थ्री कहे जाने वाले भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड देशों के बोर्ड को अपने कार्यकारी समिति से बाहर कर दिया है। आईसीसी ने 2014 में संविधान संशोधन करके इन तीनो देशों को आईसीसी की दो सबसे शक्तिशाली सस्थाओं कार्यकारी समिति और वित्तीय एवं व्यावसायिक मामलों की समिति में असीमित अधिकार दिए थे। लेकिन अब इन देशों से ये सारे अधिकार छीन लिये गये है। आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने यह जानकारी दी है।
आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि इस संस्था में कोई भी सदस्य दूसरे सदस्य से बड़ा नहीं है। मैं चाहता हूं कि सभी सदस्यों के सहयोग से इस संदर्भ में उपयोगी योगदान लिया जाए। मनोहर ने साथ ही कहा कि भविष्य में आईसीसी चेयरमैन को किसी सदस्य देश के बोर्ड में कोई पद रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मनोहर ने कहा कि हमे जानकारी मिली है कि इन तीनो देशों ने अपने को मिले अधिकारों को गलत इस्तेमाल किया है। ये बिग थ्री क्रिकेट खेलने वाले बाकी देशों पर हावी हो रहे है। आईसीसी ने सफाई दी कि संविधान की पूर्ण रुप से समीक्षा की जाएगी और सभी सदस्यों को अगले कुछ सप्ताहों में अपने सलाह देने के लिए कहा गया है।
आईसीसी ने श्रीलंका की पूर्ण सदस्यता भी बहाल कर दी है। श्रीलंका में इस खेल को चलाने के लिए पिछले सप्ताह चुनाव हुए थे और नई समिति नियुक्त की गई थी। श्रीलंका को इससे पहले सरकारी हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंधित किया गया था।
Hindi News / ICC ने भारत,आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अपनी समिति से किया बाहर