WiFi स्पीड को मिनटों में करें तेज, बस करनी होगी ये सेटिंग

घर के Wifi की स्पीड मिनटों में करें तेज ( Increase Wifi Speed )
Wifi Speed के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Jul 07, 2020 / 05:32 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को इंटरनेट की स्लो स्पीड की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने घर के वाईफाई की स्पीड तेज ( Boost Wi-Fi Speed ) कर सकते हैं।

Home Wifi Speed Booster Tips

अगर आपके घर के Wifi की स्पीड स्लो है तो सबसे पहले जरूरी है कि राउटर को घर के उस जगह पर रखें जहां सबसे ज्यादा सिगन्ल आता है। दरअसल, वाईफाई में सिगन्ल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के रूप में आता है। ऐसे में कुछ ऑप्जेक्ट सिगन्ल को ब्लॉक कर देते है, जिसकी वजह से वाईफाई की स्पीड पर असर पड़ता है।

इसके अलावा इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वाई-फाई राउटर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक व अन्य अप्लिकेंट के करीब तो नहीं है, क्योंकि इससे भी स्पीड पर असर होता है। अगर इतना करने के बाद भी सिगन्ल पर असर पड़ता है तो राउटर के एक्टर्नल अंटीना को बाहर निकाले और उसे सीधा ही रखें ताकि राउटर को सही से सिगन्ल मिल सके और स्पीड बेहतर हो ।

Increase Wifi Range at HOme

वाई-फाई राउट को रिबूट करके के भी स्पीड को तेज कर सकते हैं। घर पर वाई-फाई को शुरू करने से पहले उसे रिबूट या रिस्टार्ट करना न भूलें। दरअसल, आप अपने राउटर को जैसे ही रिबूट करते हैं, उसकी मेमोरी क्लियर हो जाती है।

Motorola One Fusion+ के दाम में इजाफा, 13 जुलाई को नई कीमत में होगा उपलब्ध

वाईफाई की स्पीड को तेज रखने के लिए जरुरी है कि एक साथ ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट ना करें। इसके अलावा अपने वाईफाई का पासवर्ड भी ज्यादा लोगों से शेयर न करें। साथ ही समय-समय पर अपने पासवर्ड को चेंज करते भी रहें। ध्यान रहे कि पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉंग बनाएं ताकि कोई उसे यूज न कर सके।

Hindi News / WiFi स्पीड को मिनटों में करें तेज, बस करनी होगी ये सेटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.