bell-icon-header

PM Jan Dhan Yojana: अपने Bank Account को जन धन खाते में बदलवाएं, सरकार भेजती है पैसा

-Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Mantri Jan Dhan Scheme ) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।-इस योजना के तहत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराती है।-अगर आप भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने सामान्य बैंक अकाउंट ( Bank Account ) को जन धन खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं।
 

Jul 07, 2020 / 12:11 pm

Naveen

PM Jan Dhan Yojana: अपने Bank Account को जन धन खाते में बदलवाएं, सरकार भेजती है पैसा

नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Mantri Jan Dhan Scheme ) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने 2014 में जन धन योजना ( PM Jan Dhan Account ) की शुरूआत की थी केंद्र सरकार इस योजना के तहत ही हर स्कीम का फायदा लोगों के सीधे बैंक खाते में दे रही है। प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में बहुत सारे फायदे मिलते है, जिनका लाभ आप भी उठा सकते हैं।

Post Office Schemes: जानें, Savings Account, RD और Fixed Deposit पर कितना मिल रहा ब्याज?

कहां खोला जाता है जन धन खाता ?
पीएम जन धन खाता जीरो बैलेंस से किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस और फिर राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है। सरकार आर्थिक मदद का पैसा जन धन खाता (PM Jan Dhan Khata) में ही ट्रांसफर करती है। हाल ही में कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने जन धन खाते के माध्यम से महिलाओं के अकाउंट में सीधे रुपये ट्रांसफर किए थे।

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब इस तरह निकाल पाएंगे ATM से कैश

पुराने खाते को ऐसे करवाएं कन्वर्ट ( Convert Bank Account To Jan Dhan Account )
अगर आप भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने सामान्य बैंक अकाउंट को जन धन खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही आपको खाता परिवर्तन के लिए फॉर्म भरना होगा, जिसमें खाता संबंधित जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपका वही अकाउंट जनधन खाते में बदल जाएगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे ( Benefits of PM Jan Dhan Account )
प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों में न्यूनतम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं है। इसमें जमा राशि पर ब्याज, दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, लाभार्थी की मौत होने पर 30,000 रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए सीधी मदद मिलती है।

खाताधारक को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। बता दें कि सरकार किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ), किसान मान धन योजना ( PM Kisan Maan Dhan Yojana ), किसान पेंशन योजना, पीएम ग्रामीण आवास योजना( PM Awas Yojana ) जैसी तमाम योजनाओं के लाभ सीधे जन धन अकाउंट में ही भेजती है।

Hindi News / PM Jan Dhan Yojana: अपने Bank Account को जन धन खाते में बदलवाएं, सरकार भेजती है पैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.