India-China Dispute: Satellite Pictures से हुई China की फजीहत, India के दावे को मिला बल
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कहा गया कि भारत में 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोना वायरस के मामले और मृत्यु दर दुनिया में अभी तक सबसे कम है। अब जबकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है, बावजूद इसके मृतकों की संख्या 20,160 है। मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट-168 का हवाला देते हुए कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोना की संख्या 505.37 है, जबकि इसका वैश्विक औसत 1,453.25 है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की रिपोर्ट के मुताबिक प्रति दस लाख आबादी पर संक्रमण—
अमेरिका (8,560.5 ), ब्राजील (7,419.1), स्पेन (5,358.7), रूस (4,713.5), ब्रिटेन (4,204.4), इटली (3,996.1) और मेक्सिको (1,955.8) हैं।
भारत में प्रति दस लाख आबादी पर मौत के मामले 14.27 है जबकि वैश्विक औसत चार गुणा 68.29 है।
Corona Crisis के बीच CBSE ने घटाया 9वीं से 12वीं तक का पाठ्यक्रम, जानें क्या हुआ फेरबदल
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक—
आपको बता दें कि अमरीका में दुनिया में सबसे अधिक 29 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं।भारत में मृत्यु दर सोमवार को 2.8 प्रतिशत थी, जो कि एक सप्ताह पहले के 3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले के 3.2 प्रतिशत से कम थी। दुनिया में मृत्यु दर का प्रतिशत 4.7 है, वहीं अमरीका में यह 4.5 प्रतिशत और ब्राजील में 4.1 प्रतिशत है।