भज्जी की शादी: मीका और गुरदास मान के सुरों पर थिरके कई सितारे

मंगलवार को मेहंदी के बाद लेडीज संगीत आयोजित किया गया, हरभजन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की। 

2 min read
Oct 28, 2015
bhajji wedding

जालंधर। टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह अपने जीवन की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को वे बॉलीवुड अदाकारा गीता बसरा के साथ ब्याह रचाएंगे। शादी की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।




मंगलवार को मेहंदी के बाद लेडीज संगीत आयोजित किया गया। हरभजन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की।



मशहूर सिंगर मीका सिंह और गुरदास मान ने इस दौरान परफॉर्मेस दी। एक्टर गुरप्रीत गुग्गी भी इस दौरान मौजूद थे।







Published on:
28 Oct 2015 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर