छोटे जिलों में सुधरा भूजल स्तर रिपोर्ट को देखें तो प्रदेश के छोटे जिलों के भूजल स्तर में ठीकठाक सुधार हुआ है। चित्तौडगढ के भूजल स्तर में 14 मीटर का इजाफा हुआ है। सवाई माधोपुर,बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में भी भूजल स्तर में सुधार आया है। जबकि जयपुर,बीकानेर,उदयपुर,भरतपुर जैसे बडे जिलों के भूजल स्तर में ज्यादा सुधार नहीं दिखा है।
जयपुर में सभी 15 ब्लॉक्स में बढ़ा भूजल स्तर जयपुर जिले को भूजल स्तर के हिसाब से 15 ब्लॉक्स में बांटा गया है। इस बार मानसून की झमाझम के बाद इन सभी ब्लॉक्स में भूजल स्तर में सुधार हुआ है। पोस्ट मानसून रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के भूजल स्तर में 4 .70 मीटर तक इजाफा हुआ हे।
मई के बाद पता चलेगा डार्क जोन से बाहर आने की स्थिति का भूजल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी 33 में से 27 जिलों की पोस्ट मानसून एसेसमेंट रिपोर्ट-2024 के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार पूरे प्रदेश के भूजल में इजाफा हुआ है। शेष 6 जिलों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तैयार होगी। भूजल स्तर सुधरने पर कितने ब्लॉक डार्क जोन से बाहर आ पाएंगे या नहीं यह स्थिति मई के बाद साफ होगी।
भूजल स्तर सुधार वाले टाॅप 4 जिले