Ganga Expressway: महाकुंभ 2025 से पहले पूरा हो जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण, प्रयागराज से सीधे जुड़ेंगे मेरठ सहित 12 जिले

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य महाकुंभ के पहले पूरा कर लिया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज को मेरठ सहित 12 बड़े जिलों से जोड़ेगा। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे से न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि इससे औद्योगिक विकास को भी मजबूती मिलेगी।

Oct 23, 2024 / 11:37 pm

Krishna Rai

Ganga Expressway: साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होगा। इससे पहले ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान गंगा एक्सप्रेस के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शेष बचे 1.5 प्रतिशत कार्य को जल्द पूरा कर दिसंबर से पहले शुरू कराने को कहा है।
बुधवार को पर्यटन भवन में उन्होंने यूपीडा के विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि मेरठ सहित 12 जिलों को प्रयागराज से जोड़ने और यात्रा की अवधि कम करने के लिए ही 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। इससे महाकुंभ – 2025 के दौरान लाखों लोगों को प्रयागराज पहुंचने में सुगमता रहेगी।
गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश
Ganga Expressway: नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक विकास मंत्री ने गाजीपुर से मांझीघाट तक 131 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड परियोजना एनएच 31 की प्रगति की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए 822.05 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 744 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण एवं क्रय करने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
प्रयागराज से सीधे जुड़ेंगे यूपी के 12 जिले।
उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 28 जिलों में 29 स्थलों पर औद्योगिक कारिडोर विकसित किए जाने के लिए 12,000 एकड़ के भूमि क्रय किए जाने का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अभी तक 8,000 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है।
इतने रुपयों का हुआ निवेश
Ganga Expressway: यूपीडा के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के सभी छह नोड में 1,649 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। जिसमें से 1,301 हेक्टेयर भूमि कंपनियों को आवंटित की जा चुकी है। अभी तक 8,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। पांच प्लांटों से उत्पाद भी शुरू हो गया है। कानपुर नोड में इजराइल की कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं। उन्होंने एक्सप्रेसवे पर चलने वाले सभी वाहन तथा एंबुलेंस, जीपीसी की सुविधा युक्त कैटल कैचर क्रेन की लाइव लोकेशन यूपीडा के मुख्यालय में स्थित बोर्ड रूम में दिखाए जाने जाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Ganga Expressway: महाकुंभ 2025 से पहले पूरा हो जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण, प्रयागराज से सीधे जुड़ेंगे मेरठ सहित 12 जिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.