बगैर लाइसेंस पटाखों का विक्रय करते विस्फ ोटक सामग्री की जब्त

पुलिस गिरफ्त में अवैध विस्फ ोटक सामग्री सहित आरोपी

Oct 23, 2024 / 07:30 pm

akhilesh lodhi

पुलिस गिरफ्त में अवैध विस्फ ोटक सामग्री सहित आरोपी

पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीकमगढ़. पृथ्वीपुर दीपावली नजदीक आते ही पटाखा विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने की जुगत में है। अवैध रूप से स्टॉक किए विस्फोटक सामग्री को ग्रामीण क्षेत्र में सफ्लाई किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नैगुवा गांव में सर्चिंग की। जहां बगैर लाइसेंस के व्यापारी द्वारापटाखा दुकान संचालित की जा रही थी। पुलिस ने पटाखा और विस्फ ोटक जब्ती कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी पंकज मुदगल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नैगुुवा ग्राम में दीपावली के पर्व को लेकर बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा का विक्रय किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया के निर्देशन और एएसपी ज्योति ठाकुुर एवं एसडीओपी पूनम थापा के मार्गदर्शन में मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए 9 बोरे पटाखे विस्फ ोटक सामग्री को जब्त किया। नैगुवा ग्राम निवासी शिवनारायण गुुप्ता की दुकान और गोदाम से अवैध पटाखे जब्त किए गए। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। इनसे पटाखा विक्रय का लाइसेंस दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा नहीं होना बताया गया। पटाखे जब्त कर आरोपी के खिलाफ विस्फ ोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षण हीरालाल कॉल, प्रधान आरक्षक सुरेश यादव, अखलेश नगाइच, राहुल यादव, जीतू सेंगर, जितेंद्र निरंजन, रवि शुक्ला, एनआरएस पपले रजक, शाहरूख खान शामिल रहे।

Hindi News / बगैर लाइसेंस पटाखों का विक्रय करते विस्फ ोटक सामग्री की जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.