क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन
हालांकि बालों का झड़ना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कोविड लक्षण नहीं है। दुनिया भर के कई डॉक्टरों के अनुसार यदि आपके बालों के झड़ने की गति में तेजी आई है तो हो सकता है आप इस बीमारी से संक्रमित हो। परंतु क्या आप जानते है अक्सर अधिक दवाईयो के प्रयोग से आपके शरीर में जो गर्मी होती है वो आपके बालों का झड़ना तेज कर सकता है।पीठ के निचले हिस्से में दर्द
बहती नाक
सिरदर्द
थकान
छींकना
रात का पसीना
शरीर में दर्द कौन से जांच है ओमिक्रोंन के लिए जरुरी
रैपिड ऐंटिजन टेस्ट जब पॉजिटिव रिजल्ट देते हैं तो वो पूरी तरह विश्वसनीय होते हैं, लेकिन उनका निगेटिव रिजल्ट अक्सर फर्जी होता है। इस कारण आरटीपीसीआर टेस्ट को कोविड के लिहाज से सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है। आप चाहे रैपिड ऐंटिजन या फिर आरीटपीसीआर, किसी भी टेस्ट में पॉजिटिव आ गए तो आपको पहला कदम यह उठाना चाहिए कि आप खुद को सबसे अलग कर लें और किसी डॉक्टर से संपर्क करें।