एसएन कालेज में ड्रेस कोड नीति लागू, एक दिसंबर से बगैर ड्रेस प्रवेश होगा वर्जित, छात्राएं बादामी कुर्ती को लेकर उत्साहित

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसएन कालेज में छात्रों के लिए ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है। शासन से निर्धारित ड्रेस कोड एक दिसंबर से पूरी तरह प्रभावी होने के साथ ही रंग, बिरंगी कपड़े में छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कॉलेज कमेटी के प्रस्ताव पर शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का कलर तय कर दिया है। कॉलेज की छात्राएं बादामी ड्रेस कोड को लेकर खासी उत्साहित हैं।

खंडवाNov 12, 2024 / 12:11 pm

Rajesh Patel

एसएन कालेज में ड्रेस कोड का बोर्ड लगने के बाद छात्राएं उत्साहित

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसएन कालेज में छात्रों के लिए ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है। शासन से निर्धारित ड्रेस कोड एक दिसंबर से पूरी तरह प्रभावी होने के साथ ही रंग, बिरंगी कपड़े में छात्रों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कॉलेज कमेटी के प्रस्ताव पर शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का कलर तय कर दिया है। कॉलेज की छात्राएं बादामी ड्रेस कोड को लेकर खासी उत्साहित हैं।

कोक कलर में होगा पैंट व सलवार

शासन के आदेश पर छात्रों के लिए बादामी रंग की शर्ट के साथ कोक कलर की पैंट और छात्राओं के लिए बादामी कलर की कुर्ती और कोक कलर में सलवार निर्धारित किया गया है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सूचना के लिए बोर्ड लगा दिया गया है।

छात्रों की शर्ट बादामी रंग में होगी

छात्र : कोक रंग की पैंट एवं ऑलमण्ड ( बादामी ) रंग की पूरे आस्तीन में शर्ट ( कमीज ), काले रंग के जूते, ब्राउन ( भूरा ) रंग की मोजे, काले रंग का बैल्ट। साथ ही, शर्ट पर बाएं तरफ जे पर महाविद्यालय का लोगो सिला हुआ। होना अनिवार्य है। ठंडी के मौसम में कोक रंग की स्वेटचर।

छात्राओं की हॉफ स्टैंड की होगी कुर्ती

छात्रा : कोक रंग की सलवार एवं ऑमण्ड ( बादामी ) रंग की हाफ स्टैंड कुर्ती, 3\4 आस्तीन वाली कोक रंग की जार्जेट कपड़े की चुन्नी, काले रंग के जूते, ब्राउन ( भूरा ) रंग के मोजे, चुन्नी पर बाएं तरफ महाविद्यालय का लोगासिला हुआ अनिवार्य है। ठंडी के मौसम में कोक रंग की स्वेटचर।

इनका कहना

एसएन काॅलेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह, कॉलेज में अनुशासन, एकरूपता और वातावरण में परिकल्पना लाने के लिए ड्रेस कोड नीति लागू की गई है। छात्रों ने पूर्व में ड्रेस कोड की मांग की थी। समिति के प्रस्ताव पर शासन ने आदेश जारी किया है। ड्रेस कोड नीति लागू कर दी गई है। छात्रों को ड्रेस बनवाने के लिए कहा गया है। एक दिसंबर से प्रभावी होगा।

Hindi News / एसएन कालेज में ड्रेस कोड नीति लागू, एक दिसंबर से बगैर ड्रेस प्रवेश होगा वर्जित, छात्राएं बादामी कुर्ती को लेकर उत्साहित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.