कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने को लेकर चीन को कई बार खरीखोटी सुना चुके डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर से चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चीन ने अमरीका और पूरी दुनिया का काफी नुकसान किया है। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ चीन ने अमरीका और पूरी दुनिया का बहुत नुकसान किया है’।
America ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह, दोनों देशों में बढ़ी तल्खियां
बता दें कि मौजूदा समय में अमरीका-चीन के बीच ट्रेड वॉर ( Trade War ) जारी है। वहीं दूसरी तरफ साउथ चाइना सी में दोनों देशों की नौसेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं। इसको लेकर भी चीन-अमरीका में तनातनी बढ़ गई है।
ट्रंप कई बार चीन पर लगा चुके हैं आरोप
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर कई बार आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने इस वायरस को चाइनीज वायरस ( Chinese Virus ) तक कहा था। चूंकि चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए इस वायरस से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका की पूरी अर्थव्यवस्था ( America Economy ) चरमरा गई है।
इससे पहले ट्रंप ने अमरीका के स्वतंत्रता दिवस ( America Independence Day ) के मौके पर चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि जब कुछ देशों से अमरीकी खजाने में अरबों डॉलर आ रहे थे, तब चीन से आए वायरस से सब प्रभावित हो गया। इससे भी पहले ट्रंप ने कहा था ‘अमरीका में गाउन, मास्क और सर्जिकल सामान बन रहा है जो पहले केवल विदेशी जमीन खासतौर पर चीन में बनते थे, जहां से यह वायरस और अन्य चीजें आईं। उन्होंने कहा था कि चीन ने इस वायरस को लेकर पूरी दुनिया से जानकारी छिपाया और झूठ बोला। इसलिए निश्चित तौर पर चीन को इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
अमरीकी राष्ट्रपति Trump का दावा, भारत-चीन में कोरोना की बड़े पैमाने पर हो जांच तो बदल जाएगा आंकड़ा
आपको बता दें कि अमरीका में कोरोना ( Coronavirus In America ) से मरने वालों की संख्या सवा लाख पार कर चुका है, जबकि संक्रमितों की संख्या तीस लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं पूरी दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार हो चुका है, वहीं संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ पार हो चुकी है।