क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन

कोरोना हर साल रूप बदल बदल के आ रहा है । ऐसे में यह सावल भी लोगो के मन में उठ रहें हैं। की क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन। परंतु बढते कोरोना के साथ लोगो ने तरह तरह के कन्फ्यूजन भी बढते जा रहें हैं। लोग रोज इस तरह की बातों को लेकर परेशना हो रहें हैं।

Jan 07, 2022 / 12:16 pm

Divya Kashyap

Covid Spread in 70 Districts of Uttar Pradesh

नई दिल्ली। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन । साथ ही आपको जानकारी देंगे की आप किन तरह के अफवाओं से खुद को बचा सकते हैं। और कैसे अपने हेल्थ का इस माहामारी में भी ध्यान रख सकते हैं। एमआरएनए वैक्सीन गैर-संक्रामक है और एक एकीकरण मंच नहीं है जिसमें सम्मिलन उत्परिवर्तन का लगभग कोई संभावित जोखिम नहीं है। हालांकि mRNA के टीके चिकित्सकीय रूप से प्रभावी और सुरक्षित हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म का मुख्य लाभ बेहद कम अवधि में इसकी स्केलेबल उत्पादन क्षमता है। इस प्रकार, एमआरएनए टीके कोविड -19 महामारी के लिए एक आकर्षक प्रतिक्रिया विकल्प है।
आरएनए वैक्सीन कैसे बनी है
इसे बनाने के लिए उस तरह के वायरस के स्ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है । जो कमजोर पड़ चुके हैं या इनैक्टिव हो चुके हैं। और संक्रमण करने की क्षमता अब नहीं है। बल्कि इनका इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में इम्युन सिस्टम विकसित किया जा सकता है।परंतु बढते कोरोना के साथ लोगो ने तरह तरह के कन्फ्यूजन भी बढते जा रहें हैं। लोग रोज इस तरह की बातों को लेकर परेशना हो रहें हैं।
यह भी पढ़ें

Diabetes new technology: जानें डायबिटीज के इलाज के लिए कौन कौन से नए टेक्नोलॉजी का हुआ है विकास

इस तरह के वैक्सीन को विकास का सबसे आधुनिक तरीका माना जाता है।इसमें शरीर के आरएनए और डीएनए का इस्तेमाल कर इम्युन प्रोटीन विकसित किया जाता है। जो कि वायरस के संक्रमण को ब्लॉक करने का काम करती है। और शरीर की कोशिकाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखता है।

Hindi News / क्या आरएनए वैक्सीन नही जनरेट करता है जेनिटिक मोडिफिकेशन

लेटेस्ट undefined न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.