खाद पर बढ़ रही तकरार, लाइन में लगी उमा भारती की कथित भतीजी से मारपीट, हंगामा

आक्रोशित किसानों ने की मंडी में बने कंट्रोल रूम की घेराबंदी, माफी को लेकर अड़े रहे किसान पीड़िता ने सौंपा आवेदन, अधिकारी बोले दोनों पक्षों को दी गई समझाइश टीकमगढ़. खाद की किल्लत से अब किसानों के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों की सहनशीलता जवाब देती दिखाई दे रही है। बुधवार की शाम […]

सागरNov 13, 2024 / 08:05 pm

प्रवेंद्र तोमर

आक्रोशित किसानों ने की मंडी में बने कंट्रोल रूम की घेराबंदी, माफी को लेकर अड़े रहे किसान
पीड़िता ने सौंपा आवेदन, अधिकारी बोले दोनों पक्षों को दी गई समझाइश

टीकमगढ़. खाद की किल्लत से अब किसानों के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों की सहनशीलता जवाब देती दिखाई दे रही है। बुधवार की शाम 4 बजे के लगभग लाइन में लगी एक किशोरी से महिला कांस्टेबल ने मारपीट कर दी। इसके बाद मंडी में तनाव फैल गया और किसान माफी मांगने की बात को लेकर अड़ गए। लगभग एक घंटे तक यहां पर विवाद होता रहा और बाद में अधिकारियों ने पीड़िता का आवेदन लेकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। पीड़िता खुद को उमा भारती की भतीजी बता रही है।
खाद को लेकर किसान खासे परेशान है। ऐसे में मंडी में आए दिन जाम और विवाद की स्थिति बन रही है। बुधवार को उस समय मंडी में विवाद हो गया, जबकि खाद की लाइन में लगी डूंडा ग्राम निवासी नेहा लोधी के साथ महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी ने मारपीट कर दी। इसके बाद नेहा के परिजनों के साथ ही अन्य किसानों ने इसका जमकर विरोध किया और महिला कांस्टेबल से माफी मांगने की बात कहते हुए यह लोग कंट्रोल रूम जा पहुंचे। वहीं महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी ने भी खुद को कंट्रोल रूम के अंदर पहुंच कर सुरक्षित किया। यहां पर पहुंचे किसानों ने कंट्रोल रूम का घेराव कर दिया।
चैनल के अंदर रहे अधिकारी

किसानों की भीड़ और उनकी नाराजगी देखते हुए एडीएम पीएच चौहान और एसडीएम संजय दुबे भी चैनल के अंदर रहे और वहीं से पीड़िता नेहा लोधी से बात करते है। वहीं सूचना मिलते ही आरआई विशाल मालवीय एवं कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद भीड़ को यहां से हटाया गया और नेहा और उसके परिजनों को समझाइश दी गई। यह लोग महिला आरक्षक से माफी मांगने की बात कह रहे थे, लेकिन महिला आरक्षक ने माफी नहीं मांगी।
दिया आवेदन

महिला आरक्षक द्वारा माफी न मांगे जाने के बाद नेहा लोधी के साथ ही उसकी बहनों एवं अन्य महिलाओं ने लिखित में इसकी शिकायत अधिकारियों को दी है। उन्होंने मारपीट करने वाली महिला आरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना था कि महिला आरक्षक ने बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की है।
ट्यूशन छोड़कर लगी लाइन में

वहीं नेहा की बहन कृष्णा राजपूत ने बताया कि वह सभी बहनें और उनके भाई खाद के लिए तीन दिन से लाइन में है। आज शाम को नंबर आया तो महिला आरक्षक चंद्रमुखी पीछे लाने के लिए कहने लगी। पीछे जाने से मना करने पर उन्होंने बिना किसी कारण के मारपीट कर दी। उनका कहना था कि हम लोग घर का काम और अपनी ट्यूशन छोड़कर खाद की व्यवस्था करने में जुटे हुए है और यहां पर हम से बिना किसी कारण के मारपीट की जा रही है। उसने महिला कांस्टेबल पर उसके भाई का मोबाइल छीनने और महिला कांस्टेबल के भाई द्वारा भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। कृष्णा का कहना था कि महिला कांस्टेबल ने सभी के सामने मारपीट की है और वह सब के सामने माफी मांगे। कृष्णा खुद को उमा भारती की भतीजी बता रही है।
कहते है अधिकारी

तनाव में इस प्रकार की घटनाएं हो जाती है। मारपीट जैसी बात नहीं है धक्का-मुक्की हुई है। दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया गया है। खाद की पर्याप्त व्यवस्था करने पूरा प्रयास किया जा रहा है।
– संजय दुबे, एसडीएम, टीकमगढ़।

Hindi News / खाद पर बढ़ रही तकरार, लाइन में लगी उमा भारती की कथित भतीजी से मारपीट, हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.