पानी जमा ना होने दें
इसके अलावा डॉ. देवेन्द्र चोधरी ने सीएचसी धोलीपाल, सीएचसी पीलीबंगा एवं सब सेंटर पंडितांवाली का भी निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक डॉ. डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने मौसमी बीमारियों के चलते हनुमानगढ़ सहित राजस्थान के 9 जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में हमें विशेष प्रयास करने होंगे ताकि मौसमी बीमारियों पर कंट्रोल किया जा सके। इन्होंने हिदायत दी कि मच्छरों की उत्पत्ति वाले स्थानों पर पानी जमा ना होने दें। बुखार के मरीजों के स्लाइड टेस्ट, कार्ड टेस्ट आवश्यक रूप से किए जाएं। यह भी पढ़ें – New Trend : जयपुर के युवाओं में बढ़ रहा है मिक्स ब्रेकफास्ट का क्रेज, जानें क्यों