सीएए प्रदर्शन: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग सड़क खाली करने को कहा

सड़क बंद करने से लोगों को हो रही परेशानी
स्कूली बच्चे और वरिष्ठ नागरिक ज्यादा प्रभावित
एक महीने से सड़क पर चल रहा है प्रदर्शन

Jan 18, 2020 / 11:20 am

Shivani Singh

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग को खाली करने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली एनसीआर के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में लोग एक महीने से धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं।
बेटों की फीस जुटाने के लिए डॉक्टर पिता ने छापे नकली नोट

वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चे ज्यादा प्रभावित

उल्लेखनीय है कि यह सड़क नोएडा और दिल्ली को जोड़ती है। विरोध प्रदर्शन के कारण नोएडा यातायात पुलिस ने उसे बंद कर दिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि हम रोड नंबर 13 ए पर बैठे प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे लोगों को हो रही परेशानी को समझें। राजमार्ग पूरी तरह बंद होने के कारण दिल्ली और एनसीआर के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है।
तेजस्वी का नीतीश पर हमला: कभी CAA का समर्थन तो कभी विरोध, दोहरे चरित्र के हैं धनी

सड़क पर ही पढ़ी नमाज

खबरों के अनुसार- यहां धरने पर बैठी कुद महिलाओं ने शुक्रवार को जुमे की नमाज भी सड़क पर पढ़ी। वहीं कुछ हिंदू और सिख प्रदर्शनकारी महिलाओं के लिए भोजन का प्रबंध करने में लगे रहे। प्रदर्शनकारियों ने दोहराया कि सरकार जब तक सीएए वापस नहीं लेती, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे।

Hindi News / सीएए प्रदर्शन: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग सड़क खाली करने को कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.