डेविड बेकहम ने लांच किया बॉडीवेयर कलेक्शन

पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम ने कपड़ों की कंपनी ‘एच एंड एम’  के साथ मिलकर स्प्रिंग समर 2016 कलेक्शन लांच किया।

Jan 30, 2016 / 03:28 pm

राखी सिंह

david

लॉज एंजेलिस। पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम ने कपड़ों की कंपनी के साथ मिलकर स्प्रिंग समर 2016 कलेक्शन लांच किया। पूर्व खिलाड़ी ने इस मौके पर कहा, ‘कपड़ों में सबसे अहम उसकी गुणवत्ता और मूल्य होता है।’

वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक बेकहम ने कहा, एच एंड एम कंपनी के मेरे कपड़ों में विश्वसनीयता होती है। मैं उस श्रेणी के कपड़े पसंद करता हूं जिनकी गुणवत्ता और बनावट अच्छी हो, लेकिन कीमत भी सही होनी चाहिए।

‘मैं हमेशा ऐसे बॉडीवियर कलेक्शन को लांच करने की कोशिश करता हूं जिसमें स्वेटर, ट्रैक पैंट के क्लासिक पीस शामिल हों।’

Hindi News / डेविड बेकहम ने लांच किया बॉडीवेयर कलेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.