कोहली पड़े लॉथम-साउदी के संघर्ष पर भारी

धर्मशाला में भारत के एेतिहासिक 900वें वनडे मैच में 48 रन पर 5 विकेट और 65 रन पर 7 विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड को ओपनर टॉम लॉथम और 10वें नंबर पर आए टिम साउदी ने साझेदारी कर 190 रन तक पहुंचाया। बाद में टीम इंडिया के भी विकेट गिरा दिए। लेकिन उपकप्तान विराट कोहली की फॉर्म उन पर भारी पड़ गई। कोहली ने नाबाद 85 रन बनाते हुए अकेले दम पर ३४वें ओवर में जीत दिला दी।

Oct 16, 2016 / 08:31 pm

Kuldeep

Hindi News / कोहली पड़े लॉथम-साउदी के संघर्ष पर भारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.