scriptननि आयुक्त के चैंबर में नेता प्रतिपक्ष से कर्मचारी की भिडंत, बोला.. कैमरा बंद करो, हाथ-पैर तोड़ दूंगा | Contract employee clashed with opposition leader in Municipal Corporation commissioner's chamber, said turn off the camera, someone's hand and leg will be broken today | Patrika News

ननि आयुक्त के चैंबर में नेता प्रतिपक्ष से कर्मचारी की भिडंत, बोला.. कैमरा बंद करो, हाथ-पैर तोड़ दूंगा

आयुक्त और पार्षदों के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला, नेता प्रतिपक्ष कलेक्टर-एसपी से लगाई न्याय की गुहार, बोले मुझे जान से मारने कर्मचारी ने धमकी, मानसिक जांच कराई जाए. नेता प्रतिपक्ष ने संविदा कर्मचारी के द्वारा प्रतिनिधियों को अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। विवादित कर्मचारी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पहले भी मीटिंग के दौरान कंप्यूटर तोड़ चुका है।

खंडवाNov 07, 2024 / 11:34 am

Rajesh Patel

Municipal council

नगर निगम आयुक्त के चैंबर में विवाद के बाद आईसीयू में भर्ती कराते सह कर्मचारी

आयुक्त और पार्षदों के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला, नेता प्रतिपक्ष कलेक्टर-एसपी से लगाई न्याय की गुहार, बोले मुझे जान से मारने कर्मचारी ने धमकी, मानसिक जांच कराई जाए. नेता प्रतिपक्ष ने संविदा कर्मचारी के द्वारा प्रतिनिधियों को अपमानित करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। विवादित कर्मचारी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पहले भी मीटिंग के दौरान कंप्यूटर तोड़ चुका है।
आयुक्त व पार्षदों ने बीच-बचाव किया

नगर निगम आयुक्त प्रियंका पटेल के चैंबर में बुधवार दोपहर एक नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ( मुल्लू ) और संविदा कर्मचारी अंकित पवार ( सहायक इ-गर्वनेंस ) के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। आयुक्त के सामने कहासुनी तेज हुई तो नेता प्रतिपक्ष के साथ मौजूद पार्षदों ने बीच-बचाव किया। संविदा कर्मचारी ने नेता प्रतिपक्ष कोे तय तुक्कड़ करते हुए चैंबर से बाहर निकलकर हंगामा करने लगा। कैमरा बंद करो, नेता प्रतिपक्ष को बाहर निकलने दो हाथ-पैर तोड देंगे आदि धमकियां देते हुए नगर निगम कार्यालय के भीतर चला गया।
ऐसे चला घटनाक्रम

नगर निगम आयुक्त कार्यालय में दोपहर एक बजे नेता प्रतिपक्ष पार्षदों के साथ मिलने पहुंचे। चैंबर में पहले से उपायुक्त एसआर सिटोले और संविदा कर्मचारी अंकित पवार के साथ तीन अधिकारी बैठे रहे। मैडम ने नेता प्रतिपक्ष से कुछ देर से मिलने को कहा। दस मिनट बाद नेता प्रतिपक्ष पार्षदों के साथ मिलने पहुंचे। मैडम और उपायुक्त ने कुर्सी से उठकर प्रतिनिधियों का अभिवादन स्वीकार किया। संविदा कर्मचारी कुर्सी से नहीं उठा। मैडम ने नेता प्रतिपक्ष से बैठने को कहा। नेता प्रतिपक्ष ने जवाब दिया कि संविदा कर्मचारी प्रतिनिधियों के सामने कुर्सी पर बैठे हैं। जगह नहीं है कहां बैठें। ये तो प्रतिनिधियों को अपमानित करने जैसा व्यौहार है। इस बीच जवाब में संविदा कर्मचारी ने नेता प्रतिपक्ष से कहा तू कौन है। इस बात पर तू-तू-मैं-मैं होने लगी।
परिसर में कर्मचारी का हंगामा, बिगड़ी तबियत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संविदा कर्मचारी परिसर में मौजूद कर्मचारियों से कहा सीसीटीवी कैमरा बंद करो। बाहर निकलने दो। हाथ-पैर तोड देंगे। आदि शब्दों का प्रयोग करते हुए हंगामा करने लगा। इस बीच कर्मचारी की तबियतबिगड़ गई। आनन फानन में उपायुक्त कर्मचारियों के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम तक स्थित सामान्य रही।
कर्मचारी का बीपी लेवल 160, आयुक्त पहुंची अस्पताल

ननि आयुक्त के चैंबर पर विवाद के बाद करीब डेढ़ बजे संविदा कर्मचारी को उपायुक्त एसआर सिटोले निगम कर्मचारियों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने आइसीयू में भर्ती किया। पौने दो बजे कर्मचारी का बीपी ( रक्तचाप ) लेवल मापने पर 160 रहा। चिकित्सक ने इंजेक्शन दिए। शाम साढ़े चार बजे बीपी लेवल 113 पर आया। चिकित्सकों ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों से कहा ज्यादा हाइपरटेंशन के कारण बीपी बढ़ी है। नार्मल होने के बाद छोड़ दिया जाएगा।
आयुक्त का मीडिया से किनारा

ननि आयुक्त प्रियंका पटेल दोपहर दो बजे जिला अस्पताल में कर्मचारी को देखने पहुंची। आइसीयू से निकलने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने से किनारा किया। जाते समय कहा कि इस संबंध में उपायुक्त बताएंगे। पत्रिका के सवाल पर बोलीं कर्मचारी और नेता प्रतिपक्ष के बीच विवाद जैसी स्थित नहीं रही। उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ। सबकुछ सामान्य रहा। कर्मचारी को देखने अस्पताल आए थे।

Hindi News / ननि आयुक्त के चैंबर में नेता प्रतिपक्ष से कर्मचारी की भिडंत, बोला.. कैमरा बंद करो, हाथ-पैर तोड़ दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो