कॉम्प्लैक्स : बेसमेंट में पांच दुकानों में जड़ा ताला, इंजीनियर से की नोकझोंक, कहा पैसे लेकर खोल रहे ताला

नगर निगम की टीम घंटाघर के आस-पास बेसमेंट में संचालित डेंटल क्लीनिक और कपड़े की पांच दुकानें सील कर ताला जड़ दिया। इस दौरान डेंटल क्लीनिक में डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे मरीजों के बीच अमले के पहुंचते ही दुकानें बंद की दंत मशीन, टीम की सूचना से अफरा-तफरीइसमें एक क्लीनिक और चार कपड़े की दुकानें रहीं। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कारोबारियों ने निगम पर टैक्स लेने के बाद भी जुर्माना वसूली के नाम पर कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाए।

खंडवाJan 08, 2025 / 10:26 pm

Rajesh Patel

घंटाघर के सामने बेसमेंट में नियमों के विपरीत कार्रवाई के दौरान इंजीनियर से नोकझोंक करता कर्मचारी

नगर निगम की टीम घंटाघर के आस-पास बेसमेंट में संचालित डेंटल क्लीनिक और कपड़े की पांच दुकानें सील कर ताला जड़ दिया। इस दौरान डेंटल क्लीनिक में डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे मरीजों के बीच अमले के पहुंचते ही दुकानें बंद की दंत मशीन, टीम की सूचना से अफरा-तफरीइसमें एक क्लीनिक और चार कपड़े की दुकानें रहीं। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कारोबारियों ने निगम पर टैक्स लेने के बाद भी जुर्माना वसूली के नाम पर कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाए।

दस-दस हजार रुपए लेकर खोल दिए ताला

पद्मावती माहेश्वरी काकानी के काम्प्लैक्स के बेसमेंट में संचालित कपड़े की दुकान में सील किए जाने के दौरान वहां मौजूद दुकानदार ने इंजीनियर सर्वेश मिश्रा से नोकझोंक कर लिया। काम्प्लैक्स की सीढ़ी पर खड़ी महिला ने अधिकारियों से कहा कि इंदौर रोड पर दस-दस हजार रुपए लेकर ताला खोल दिए। और अब यहां ताला लगाकर परेशान किया जा रहा है। मंगलवार दोपहर एक बजे पद्मावती काम्प्लैक्स के बगल डेंटल क्लीनिक में निगम की टीम जैसे ही ताल लगाने के लिए पहुंची। क्लीनिक के भीतर तीन मरीज डॉ प्रियंका माहेश्वरी का इंतजार कर रहे थे। टीम ने कहा कि मरीजों को बाहर निकालें। क्लीनिक सील की जाएगी। मरीजों में महिलाएं व बच्चे रहे। फौरन सभी को बाहर निकाल कर दंत मशीन को बंद कर कंपाउंडर बाहर गए। निगम कर्मचारियों ने डेंटल क्लीनिक में ताल लगा दिया।

इनके कॉम्प्लैक्स में बंद किया ताला

इससे पहले नगर निगम की टीम ने वीना बाई, घनश्याम दास संगतवानी, घनश्याम दास हंसराज संगतवानी , भारत रूपचंद हंसराज संगतवानी, पद्मावती माहेश्वरी और विमलचंद्र जैन, मंगलाल जैन के कॉम्प्लैक्स के बेसमेंट में संचालित क्लीनिक व कपड़े की दुकानों में ताला लगा दिया। सभी कॉम्प्लैक्स संचालक गोदाम और पार्किंग के लिए अनुमति ली है। अनुमति के विपरीत दुकानें संचालित कर रहे हैं।

सर्वे के बाद कार्रवाई कल

निगम की कार्रवाई के दौरान वत्सला विहारी कॉलोनी में एसडीएम अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इससे बेसमेंट की कार्रवाई बंद कर निगम की टीम भी वत्सला विहार कॉलोनी पहुंच गई। पांच दुकानों का सील कर कार्रवाई रोक दी गई। निगम कर्मचारियों ने बताया कि सर्वे की प्रक्रिया जारी रहेगी। बुधवार को सर्वे होगा। अब सोमवार को जिन बेसमेंट संचालकों के पास नोटिस पहुंची है। उनके बेसमेंट में दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई गुरुवार को संभावित की गई। उपायुक्त ने कहा कि बेसमेंट में नियम विरुद्ध संचालित दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रभारी आयुक्त ने किया आग्रह

प्रभारी आयुक्त ने सभी संचालकों से आग्रह किया कि वे नगर निगम के नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध गतिविधि से बचें। उन्होंने कहा, शहर के विकास और सुव्यवस्था में आप सभी का योगदान आवश्यक है। हम आपका सहयोग चाहते हैं ताकि खंडवा को एक आदर्श नगर बनाया जा सके। कृपया नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में मदद करें।

पत्रिका ने उठाया मुद्दा, जागे जिम्मेदार

पत्रिका ने मंगलवार के अंक में ‘ बेसमेंट में दस-दस हजार जुर्माना वसूल कर ली इतिश्री, मोहलत के बाद भी तलघर में बेखौफ चल रहा कारोबार ’ शीर्षक पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। सुबह ही उपायुक्त अमले के साथ घंटाघर पहुंचे। पांच बेसमेंट में सात दुकानें सील की। इस दौरान उपायुक्त एसआर सिटोले ने कहा कि नोटिस जारी कर सर्वे कराया जा रहा है। बेसमेंट में गोदाम और पार्किंग की परमिशन ली गई है। या फिर जिस लिए परमिशन ली गई है। उसी का संचालन करें।

ये अधिकारी रहे मौजूद रहे

कार्रवाई में प्रभारी आयुक्त एसआर सिटोले के साथ सहायक विधि अधिकारी राकेश लालित, उपयंत्री सर्वेश मिश्रा, उपयंत्री आदर्श शर्मा, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अजय सारसार, संदीप, राकेश सहित अन्य कर्मचारी और अतिक्रमण दल उपस्थित रहा।

Hindi News / कॉम्प्लैक्स : बेसमेंट में पांच दुकानों में जड़ा ताला, इंजीनियर से की नोकझोंक, कहा पैसे लेकर खोल रहे ताला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.