छठ पूजाः 550 घाटों में दिया जाएगा अर्घ्य
पटना में गंगा घाटों पर छठ पूजा (
chhath-puja) करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई सुविधाएं मुहैया करायी गयीं हैं। पटना जिले में 550 घाटों और 63 तालाबों पर अर्घ्य दिया जाएगा। शहर के अंदर दानापुर से दीदारगंज तक 102 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है। 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, वहां छठव्रतियों को नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।छठ पूजा के दौरान आग लगने की घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी तैयार रहेगी।52 गाड़ियों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा।घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, सुरक्षा को लेकर वाच टावर, शौचालय, पीने के पानी, मेडिकल कैंप, भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह माइक, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है।जिला प्रशासन और नगर निगम ने गंगा नदी किनारे करीब 16 किमी लंबी रोशनी माला से गंगा तट जगमग कर दिया है। घाटों पर बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गई है। गंगा किनारे के सभी घाटों पर 512 अस्थायी शौचालय बनाया गया है। 450 अस्थायी यूरिनल, 355 चेंजिंग रूम, 97 नियंत्रण कक्ष और 154 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। साथ पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। घाटों पर और आने-जाने के रास्ते पर रंग-बिरंगे एलइडी बल्बों से आकर्षक सजावट के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। प्रशासन की ओर से जहां साफ-सफाई के लिये अभियान चलाया गया है वहीं लोग अपने स्तर से मुहल्लों और गलियों में साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं जिससे अर्ध्य देने के लिये जा रहे छठ व्रतियों को किसी तरह की कठिनाई न हो।राजधानी के गंगा घाटों पर स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा। घाटों पर अस्थायी कैंप के अलावा एम्बुलेंस, दवा और मेडिकल टीम की तैनाती होगी। प्रत्येक घाट पर नाव/नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए प्रत्येक घाट पर विद्युत अभियंताओं के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ नाविक, गोताखोर घाटों पर तैनात रहेंगे।
(chhath-puja) घाटों पर वॉटर एटीएम की व्यवस्था की गई
घाट तक आने-जाने वाले रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था, साउंड सिस्टम और सजावट की बेहतर व्यवस्था की गई है। कुछ चिह्नित घाटों पर विभाग की ओर से वाटर एटीएम और 50 वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की जा रही है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए, साथ ही छठ (chhath-puja) घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें। पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने छठ के मद्देनजर गंगा में नौका चलाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों में प्रशासन के अधिकारी, पुलिस टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तैनात की गई है। सभी से अपील है कि हर हाल में प्रशासन के दिशा-निर्देश का पालन करें। संदिग्ध वस्तु दिखने पर तत्काल प्रशासन को सूचना दें। किसी भी हालत में नौका विहार नहीं करें। बैरिकेडिंग को पार नहीं करें। किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस-प्रशासन को सूचना दें। पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व 2024 (chhath-puja) के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। इस सरकारी पोर्टल और ऐप पर छठ व्रतियों को घाट और पार्किंग से लेकर हर तरह की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।
वेबसाइट पर जाकर सुविधाओं की ली जा सकती है जानकारी
श्रद्धालु‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.छठपूजापटना.इन’ पर जाकर एक क्लिक में पटना में छठ घाटों और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी चेक कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम में एक पूरी टीम तैनात की गई है। पटना शहर के विभिन्न स्थानों और घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही की मॉनिटरिंग के लिए एक सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल और कमांड सेंटर भी स्थापित किया गया है। घाटों की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है।पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना में छठ घाट पर सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है। कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। सभी घाटों पर वॉच टावर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें।