एक जनवरी से ट्रेनों में बदलाव, सूची जारी

जनरल टिकटों में भी पुराने नंबर नजर नहीं आएंगेअब जीरो की जगह छह का नंबर ट्रेन के साथ दर्ज होगाअंबाला. नववर्ष यानी एक जनवरी 2025 से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाली 38 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। रेलवे के निर्देश पर अंबाला मंडल ने ट्रेनों के बदलाव को लेकर सूची जारी कर […]

Dec 26, 2024 / 06:05 pm

Deependra Singh

जनरल टिकटों में भी पुराने नंबर नजर नहीं आएंगे
अब जीरो की जगह छह का नंबर ट्रेन के साथ दर्ज होगा
अंबाला. नववर्ष यानी एक जनवरी 2025 से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाली 38 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। रेलवे के निर्देश पर अंबाला मंडल ने ट्रेनों के बदलाव को लेकर सूची जारी कर दी है। वहीं संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि वो परिवर्तित होने वाले नंबरों के आधार पर ही ट्रेनों का संचालन करें। इसमें कालका-शिमला रेल सेक्शन पर चलने वाली भी एक ट्रेन शामिल है। इसके अलावा बठिंडा-फाजिल्का के बीच भी दो ट्रेनों के नंबर में परिवर्तन किया गया है।
वहीं जनरल टिकटों में भी पुराने नंबर नजर नहीं आएंगे। यहां चार अंकों की जगह पांच अंकों के नंबर छापे जाएंगे। इन ट्रेनों को कोरोना काल से पहले के नंबरों से संचालित किया जाएगा। यानी अब जीरो की जगह छह का नंबर ट्रेन के साथ दर्ज होगा। गौरतलब है कि कोरोना के बाद रेलवे ने दैनिक यानी पैसेंजर ट्रेनों और मैमू आदि को जीरो नंबर से चलाया था और इन ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा दिया था। स्पेशल का टैग लगने के कारण ट्रेनों का किराया भी बढ़ गया था। पहले जहां अंबाला कैंट से बराड़ा जाने के 10 रुपए लगते थे, स्पेशल का टैग लगने के बाद यह किराया 30 रुपए हो गया था।
पुराना नंबर – कहां से कहां – नियमित नंबर
04176 – पानीपत-अंबाला – 64481
04140 – अंबाला-कुरुक्षेत्र – 64482
04139 – कुरुक्षेत्र-अंबाला – 64483
04689 – अंबाला-जालंधर – 74645
04690 – जालंधर-अंबाला – 74646
06997 – अंबाला-दौलतपुर चौक – 74991
06998 – दौलतपुर चौक-अंबाला – 74992
04506 – कालका-शिमला – 52445
04569 – अंबाला-कालका – 54531
04570 – कालका-अंबाला – 54532
04547 – अंबाला-बठिंडा – 54551
04548 – बठिंडा-अंबाला – 54552
04531 – अंबाला-धूरी – 54553
04549 – अंबाला-पटियाला – 54557
04550 – पटियाला-अंबाला – 54558
04147 – सहारनपुर-अंबाला – 64501
04532 – अंबाला-सहारनपुर – 64502
04578 – अंबाला-सहारनपुर – 64504
04501 – हरिद्वार-ऊना हिमाचल – 64511
04502 – ऊना हिमाचल-हरिद्वार – 64512
04523 – सहारनपुर-नंगलडैम – 64513
04524 – नंगलडैम-अंबाला – 64514
04567 – अंबाला-नंगलडैम – 64515
04568 – नंगलडैम-अंबाला – 64516
04577 – अंबाला-नंगलडैम – 64517
04580 – नंगलडैम-अंबाला – 64518
04503 – अंबाला-लुधियाना – 64521
04504 – लुधियाना-अंबाला – 64522
04579 – अंबाला-लुधियाना – 64523
04582 – लुधियाना-अंबाला – 64524
04584 – अंबाला-पानीपत – 64532
04013 – पानीपत-अंबाला – 64541
04595 – कुरुक्षेत्र-अंबाला – 64545
04596 – अंबाला-कुरुक्षेत्र – 64546
04589 – कुरुक्षेत्र-अंबाला – 64547
04590 – अंबाला-कुरुक्षेत्र – 64548
04593 – अंबाला-अंब अंदौरा – 64563
04594 – अंब अंदौरा-अंबाला – 64564
एक जनवरी से दैनिक सहित मेमू ट्रेनों को पांच नंबर के अंकों से संचालित किया जाएगा। यह ट्रेनें कोविड से पहले नंबर के आधार पर चलेंगी। इनके आगे से जीरो के नंबर को हटाकर छह का नंबर लगाया गया है जो कि पांच अंकों के हैं।
नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी, अंबाला।

Hindi News / एक जनवरी से ट्रेनों में बदलाव, सूची जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.