scriptCG News: पैर छूने को लेकर बवाल, दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट | CG News: Fight between relatives over touching feet | Patrika News
महासमुंद

CG News: पैर छूने को लेकर बवाल, दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट

CG News: महासमुंद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रिश्तेदारों के बीच पैर छूने को लेकर गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई।

महासमुंदJan 02, 2025 / 04:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: महासमुंद ग्राम मुरकी में रिश्तेदारों को पांव पड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। पुलिस ने दो लोगों पर जुर्म दर्ज कर लिया है। प्रार्थी विमल बंजारे ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर को ग्राम मुरकी में गुरूघासीदास जयंती कायक्रम था। जिसे मनाने के लिए अपने रिश्तेदार लच्छन बाई के घर गए थे।

रिश्तेदारों के बीच हुई मारपीट

रात्रि करीब 8.30 बजे सभी लोग घर में बैठ कर बातचीत कर रहे थे। उसी समय महेन्द्र जांगड़े निवासी ग्राम मुरकी और उसके साथ धर्मेन्द्र खुटे कमरौद उसी घर में आए। तब मेरी बुआ सास दोनों को बोली कि रिश्तेदारों के साथ बातचीत से पहले पांव नहीं पड़ रहे हो, बोलने की बात को लेकर महेन्द्र जागंडे़ और धर्मेन्द्र खुटे किसको पांव पड़ने बोले हो कहकर गाली-गलौच करने लगे।
यह भी पढ़ें

CG Theft Case: एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के डिप्टी डायरेक्टर के घर में घुसे चोर, 10 लाख से ज्यादा का माल लेकर हो गए फुर्र

मना करने पर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। (chhattisgarh news) तब मेरी बुआ सास बीच-बचाव करने आई, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने धमेंद्र खुटे व महेंद्र जांगड़े पर मामला दर्ज कर लिया है।

देखें इससे संबंधित और भी खबरें

CG News: मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े चोरी

मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाले अज्ञात चोर को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है। 29 दिसंबर को मेडिकल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गया था। न्यू ईयर पार्टी के दौरान चोर को गिरफ्तार किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

CG Murder Case: नशे में राजमिस्त्री ने चौकीदार को छत से दिया धक्का.. हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब के नशे में एक-दूसरे से विवाद होने पर राज मिस्त्री ने चौकीदार को निर्माणाधीन कॉप्लेक्स की छत से धक्का दे दिया। गिरने से उसकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Mahasamund / CG News: पैर छूने को लेकर बवाल, दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो