CG Board Result 2024: 10वीं 12वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम…मूल्यांकन हुआ पूरा

CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ की 10वीं-12वीं की परीक्षा पूर्ण होने के बाद कॉपियों को जांचने का काम भी 15 अप्रैल को पूरा हो गया है।

Apr 17, 2024 / 11:15 am

Khyati Parihar

CGBSE Board 10th & 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ की 10वीं-12वीं की परीक्षा पूर्ण होने के बाद कॉपियों को जांचने का काम भी 15 अप्रैल को पूरा हो गया है। प्राइवेट और नियमित छात्रों के कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया। अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) परिणाम बनाने की तैयारी में जुट गया है। लाखों छात्र-छात्राओं के अंक को माशिमं की गुप्त शाखा में कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इस वर्ष बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अलग-अलग स्कूलों में किया गया है। लगभग 20 हजार मूल्यांकनकर्ता इस काम में लगे थे।
माशिमं के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च में ही हो गई थी। इसके बाद लगभग 20-25 दिन उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे हैं।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी घायल…कई नक्सली ढ़ेर

बालक से ज्यादा बालिकाओं ने दी परीक्षा

वर्ष 2023-24 के सत्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 606542 छात्रों ने दी है। इसमें बालकों से ज्यादा बालिकाओं की संख्या ज्यादा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 158246 बालक शामिल हुए। जबकि, 187275 बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा दिया। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 114564 बालक बैठे। वहीं, 146455 बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। बालकों से ज्यादा बालिकाओं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने परिणाम भी बालिकाओं के पक्ष में ज्यादातर रहता है। गत दो वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के पास होने का परसेंटेज बालकों से ज्यादा रहा है।
बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं

339889 10वीं नियमित
5634 प्राइवेट
253768 12वीं नियमित
7252 प्राइवेट
17 से 20 हजार कुल मूल्यांकनकर्ता

मूल्यांकन में लापरवाही, तो होगी कार्रवाई

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही मूल्यांकनकर्ताओं को भारी पड़ सकती है। छत्तीसगढ़ माशिमं ने पहली बार मूल्यांकन में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक की जवाबदेही तय की है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के केसों में कमी लाने के लिए माशिमं ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें

आरक्षक भर्ती के नाम पर नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / CG Board Result 2024: 10वीं 12वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम…मूल्यांकन हुआ पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.