केंद्र सरकार के नवाचार से देशभर के मंडियों से एक साथ भाव की जानकारी मिल सकेगी। मध्य प्रदेश शासन ने खंडवा, इंदौर, उज्जैन समेत चयनित मंडियों के सचिवों के साथ की टेस्टिंग पर चर्चा, मंडी सचिवों ने केंद्र शासन की इस योजना को लेकर शुरू की कवायद, ग्रुप में जुडऩे के बाद हर रोज अपलोड कर रहे मंडी में अनाज आवक, भाव की जानकारी
फीडबैक की टेस्टिंग शुरू, बोर्ड ने की समीक्षा केंद्र सरकार ने मप्र समेत अन्य राज्यों की मंडी समितियों में विक्रय होने वाले अनाज का डाटा संकलित करने और फीडबैक के लिए एगमार्क नेट मोबाइल ऐप विकसित किया है। देशभर की मंडियों के साथ खंडवा, इंदौर समेत मप्र की 10 मंडियों को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इसकी टेस्टिंग के लिए केंद्र ने वर्चुअल मीटिंग की। समितियों के सचिव को सभी राज्यों के वाट्सएप ग्रुप में जोडा़ गया है। और समीक्षा की।
देशभर में एक साथ मिल सकेगा के मंडियों का भाव भारत सरकार एगमार्क नेट मोबाइल ऐप के जरिए देशभर के मंडियों से एक समयावधि में मंडी में विक्रय के लिए पहुंचने वाले अनाज का डाटा तैयार करने के साथ उसके भाव का फीडबैक लेगी। मंडी बोर्ड भोपाल मप्र शासन के चीफ प्रोग्रामर्स संदीप कुमार चौबे ने टेस्टिंग रिपोर्ट जारी कर योजना शुरू करने को कहा है। सबकुछ योजना के तहत हुआ तो जल्द ही देशभर के मंडियों का भाव एक साथ मिल सकेगा। इससे मंडियों में उपज का भाव भी अधिक मिल सकेगा।
इन मंडियों में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट खंडवा, भोपाल, इंदौर, देवास, विदिशा, गंजबासोदा, जावरा, नीमच, पिपरिया और जबलपुर मंडी में एगमार्क नेट मोबाइल ऐप की योजना शुरू होगी।