Britain : पीएम मोदी कल इंडिया ग्लोबल वीक-2020 को करेंगे संबोधित, व्यापार और निवेश पर रखेंगे बात

India Global Week-2020 कार्यक्रम को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल संबोधित करेंगे।
भारत तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व के मामले में Global Level पर निभा सकता है अहम भूमिका।
ब्रिटेन की ओर से Prince Charles भी इस कार्यक्रम में विशेष संबोधन देंगे।

Jul 08, 2020 / 03:01 pm

Dhirendra

India Global Week-2020 कार्यक्रम को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) आज से ब्रिटेन में शुरू हो रहे ‘इंडिया ग्लोबल वीक-2020’ ( India Global Week-2020 ) कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल संबोधित करेंगे। पीएम वर्चुअल वैश्विक संबोधन में भारत के व्यापार और विदेशी निवेश ( Trade and FDI ) पर सबके सामने देश का मंतव्य रखेंगे।
इस कार्यक्रम के बारे में इंडिया इंक ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन मनोज लडवा ( India Inc Group CEO and Chairman Manoj Ladwa ) ने बताया कि कोविद-19 ( Covid-19 ) के इस मुश्किल दौर में भारत अपनी बहुआयामी प्रतिभा, अपनी तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्विक मामलों ( Global Level ) में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है।
यूएन में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, लादेन पर इमरान खान के बयान को बताया ‘भद्दा मजाक’

उन्होंने इस बात की संभावना जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) का संदेश पूरे विश्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। 3 दिवसीय इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्किल डेवलेपमेंट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे।
‘इंडिया ग्लोबल वीक-2020’ में ब्रिटेन ( Britain ) की ओर से प्रिंस चार्ल्स एक विशेष संबोधन देंगे। इनके अलावा वहां के विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस भी वैश्विक स्तर पर संबोधित करेंगे।
West Bengal : 9 जुलाई से फिर लागू होगा सख्त Lockdown, ग्रीन जोन में दी जाएगी ढील

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Pandemic ) के मामले 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं। अब तक विश्व में 1,17,88,097 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 5,41,845 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7,19,665 पहुंच गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर में बड़े कार्यक्रम और बैठक ऑनलाइन ( Virtual Meeting ) हो रही हैं।

Hindi News / Britain : पीएम मोदी कल इंडिया ग्लोबल वीक-2020 को करेंगे संबोधित, व्यापार और निवेश पर रखेंगे बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.