बीएमटीसी को दो प्रतिष्ठित उत्कृष्टता पुरस्कार मिले

बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) को स्मार्ट ऑटोमोटिव समिट एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं।

बैंगलोरDec 18, 2024 / 07:41 pm

Yogesh Sharma

स्मार्ट ऑटोमोटिव समिट एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 का आयोजन


बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) को स्मार्ट ऑटोमोटिव समिट एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। यह कार्यक्रम 18 दिसम्बर को व्हाइटफील्ड के विवांता बेंगलूरु में हुआ, जिसमें ऑटोमोटिव और स्मार्ट मोबिलिटी सेक्टर में नवाचारों और उत्कृष्टता का जश्न मनाया गया। ये पुरस्कार भारत के ऑटोमोटिव और परिवहन क्षेत्रों के भविष्य को आकार देने वाली नवीन तकनीकों, दूरदर्शी उपायों के लिए दिए जाते हैं।
बीएमटीसी की विजेता श्रेणियां
केम्पेगौड़ा अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 1 और 2) पर स्थापित बीएमटीसी का स्मार्ट स्टाफ बस शेड्यूल, रूट और अन्य परिवहन सेवाओं के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करता है, जिससे यात्रा को सुविधा होती है।
बीएमटीसी ने पैनिक बटन सिस्टम के कार्यान्वयन के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निर्भया योजना के तहत शुरू की गई यह पहल सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के साथ उन्नत सुरक्षा सुविधाओं को एकीकृत करती है। इस अवसर पर बीएमटीसी के निदेशक सुरक्षा और सतर्कता अब्दुल अहद, निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी शिल्पा एम., मुख्य सिस्टम प्रबंधक के.जी. सदानंद और जनसम्पर्क अधिकारी सुनीता जे.को सम्मानित किया गया।

Hindi News / बीएमटीसी को दो प्रतिष्ठित उत्कृष्टता पुरस्कार मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.