CAA के समर्थन में जेपी नड्डा बोले, गांधी-नेहरू-इंदिरा-आंबेडकर की भी यही ख्वाहिश थी भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, श्याम जाजू और मनोज तिवारी ने शुक्रवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इस दौरान भाजपा सांसद और दिल्ली प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस समिति द्वारा दिल्ली चुनाव के लिए फिलहाल 57 नामों पर अंतिम मोहर लगाई गई है।
महात्मा गांधी को दिया जाए भारत रत्न, इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कर दी बड़ी कार्रवाई इनमें विधानसभा संख्या 1 नरेला से नीलदमन खत्री, तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी, बवाना से रवींद्र कुमार इंद्राज, मुंडका से मास्टर आजाद सिंह, किरारी से अनिल झा, सुल्तानपुर माजरा से रामचंद्र छावरिया, मंगोलपुरी से करमसिंह कर्मा, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, शकूर बस्ती से डॉ. एससी वत्स, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता, वजीरपुर से डॉ. महेंद्र नागपाल, मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी तय की गई है।
वहीं, सदर बाजार से जय प्रकाश, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, मटिया महल से रवींद्र गुप्ता, बल्लीमारान से तला सोढ़ी, करोल बाग से योगेंद्र चंदोलिया, पटेल नगर से परवेश रतन, मोती नगर से सुभाष सचदेवा, मादीपुर से कैलाश सांखला, तिलक नगर से राजीव बब्बर, जनकपुरी से आशीष सूद, विकासपुरी से संजय सिंह, उत्तम नगर से कृष्ण गहलोत, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से राजेश गहलोत, नजफगढ़ से अजीत खरखरी, बिजवासन ने सतप्रकाश राणा, पालम से विजय पंडित का नाम फाइनल किया गया है।
BIG NEWS: फांसी चढ़ चुके शख्स ने उस वक्त ही कर दिया था जम्मू-कश्मीर के DSP के बारे में सबसे बड़ा खुलासा.. इसके अलावा रजिंदर नगर से सरदार आरपी सिंह, जंगपुरा से सरदार इमरित सिंह बख्शी, मालवीय नगर से शैलेंद्र सिंह मोंटी, आरके पुरम से अनिल शर्मा, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, देवली से अरविंद कुमार, अंबेडकर नगर से खुशी राम, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, तुगलकाबाद से विक्रम बिधूड़ी और बदरपुर से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है।