झालावाड़.कोतवाली थाना क्षेत्र के झिरनिया घाटी में रविवार रात को एक सुपरवाईजर की बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कालीसिंध नदी की पुलिया में सुपरवाइजर का काम करने वाला मांगीलाल (५५ वर्ष) पुत्र दुर्गाशंकर गौतम निवासी देवली कला जिला कोटा शाम को अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार मांगीलाल के सिर में गंभीर चोट आई वहीं बाइक भी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक झिरनिया घाटी के मोड पर नाले में जा गिरी। इसका पता ग्रामीणों को सुबह लगा। इस पर उन्होने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली पुलिस शव को लेकर एसआरजी चिकित्सालय आई, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली आई चन्द्र ज्योति ने बताया कि देखने पर ऐसा लग रहा है कि अंधे मोड़ पर मांगीलाल को शाम के समय कोहरे में रोड नजर नहीं आया और वो सीधे नाले में गिर गया। करीब २० फीट नीचे नाले में गिरने से उसकी बाइक पूरी तरह आगे से टूट गई है, वहीं मांगीलाल के सिर में चौट आने से उसकी करीब १०-१२ घंटे पहले ही मौत हो गई।