Bihar News: उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष अचानक से राजद-कांग्रेस से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से हाथ मिला लिया था। विधानसभा में बहुमत साबित करने के दौरान मोकामा विधायक नीलम देवी, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने श्री कुमार को समर्थन किया था। इसके बाद से सदन में यह सभी विधायक सत्ता पक्ष की ओर बैठने भी लगे थे।
Bihar News: तेजस्वी की दर्शन यात्रा मिस्टर इंडिया की ‘गायब’ की तरह है, बोलता तो है दिखता नही : मनोज
Bihar News: पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दर्शन यात्रा मिस्टर इंडिया की ‘गायब’ की तरह है, जो बोलता तो है दिखता नही है। शर्मा ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता के लिए लालू परिवार ऐसे लार टपका रहा है,जैसे उनके सामने कोई स्वादिष्ट व्यंजन हो। अभी लालू के पूरे परिवार में एक मत नही है। लालू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिझाने में लगे तो, उनकी बहन मीसा भारती लालू जी और श्री कुमार को दोस्ती की दुहाई दे रही है। यादव ऊपरी मन से विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन वो ऐन-केन-प्रकारेण सत्ता में आना चाह रहे है, लेकिन कुमार के पास लालू परिवार एक दाल नही गली। उन्होंने दो टूक में जबाब दे दिया कि जो दो बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गए थे वो जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। अब ऐसा कभी नही होगा।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव, आपके बारे में एक कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे। आपकी दर्शन यात्रा भी छोटी दर्शन है। जिले में जाकर, चयनित लोगों से मिलकर, पिकनिक मनाकर निकल जा रहे है। वहां की जनता को ‘मिस्टर इंडिया’ की तरह ‘गायब’ दिखाई दे रहे है। उसी तरह से ‘ये बोलता तो बहुत है दिखता नही है।’ इसी तरह उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की जनता को भी ये मिस्टर इंडिया की तरह ‘गायब’ ही मिलते है।
Bihar News: लालू प्रसाद के परिवार में विद्वानों की नहीं हुई कभी कद्र
Bihar News: शर्मा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में ज्ञानी और विद्वान लोगों की कद्र कभी नहीं रही है। जिन अधिकारियों का मजाक तेजस्वी यादव उड़ा रहे है वो देश की सबसे कठिन परीक्षा देकर वहां पहुंचे है। महज लालू के पुत्र होने पर उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता बनने वाले यादव बताएं कि उनकी आहर्ता क्या है। उन्होंने कौन सी परीक्षा पास की है? चार्टर्ड प्लेन में बर्थ डे मनाने वाले यादव लगातार मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठा रहे है तो बताएं कि उनकी पंचवर्षीय आय 89 लाख 75 हजार थी तो, उन्होंने चार करोड़ दस लाख रुपए दूसरे लोगों को कर्ज कैसे दे दिया।
Bihar News: ‘प्रगति यात्रा’ पर टिप्पणी करने वाले मानसिक दिवालियेपन के शिकार : राजीव
पटना. जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुये कहा है ‘प्रगति यात्रा’ पर ओछी टिप्पणी करने वाले मानसिक दिवालिएपन के शिकार हैं। प्रसाद ने बुधवार को कहा कि दिन-रात बिहारवासियों के कल्याण की बात करने वाले श्री कुमार पिछले कई सालों से राज्य भर की यात्रा पर निकलते हैं, और खुद वहां जाकर लोगों की समस्याओं से रुबरु होते हैं और उसे समझने की कोशिश करते हैं। राज्य के विकास की खातिर अपनी पिछली 15 यात्राओं में श्री कुमार ने जिलों में जाकर विकास कामों की समीक्षा करने का काम किया है, साथ ही जिलों के विकास के लिए करोड़ों की योजनाएं दी है, जिसकी मदद से आज बिहार विकास की नई बुलंदियां छू रहा है। प्रसाद ने कहा कि श्री यादव को यह मालूम होना चाहिए कि नीतीश कुमार की अगुवाई में आज बिहार विकास के राह पर अग्रसर है और देशभर में विकास दर के मामले में तेज प्रगति करने वाला राज्य है। राज्य में लोगों की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है और अभी हाल ही में औद्योगिक निवेश के लिए एक लाख 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
Bihar News: बिहार में युवाओं को मिल रही लगातार नौकरी
कुमार के शासनकाल में समाज का हर तबका सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर सशक्त हुआ है चाहे वो महिला हो, पिछड़ा वर्ग हो, अति पिछड़ा वर्ग हो या फिर अनुसूचित जाति समुदाय हो। समाज के पिछड़े तबके के हित में सरकार ने कई फैसले लिए हैं और उनकी स्थिति में सुधार के लिए ढेरों योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है और वो समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यादव को कुमार की यात्राओं पर टिप्पणी करने से पहले जरा अपने माता-पिता के शासनकाल को भी याद करना चाहिए और राज्य की जनता को बताना चाहिए कि साल 1990 से लेकर 2005 तक बिहार का क्या हाल था? किस तरह उद्योग धंधे चैपट थे, रोजगार चौपट था, उद्योगपति डर से पलायन कर गए थे और किस तरह लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते थे? दरअसल यादव को राज्य की बर्बादी की जो सीख उनके माता-पिता से मिली है उससे आगे वो देख ही नहीं पा रहे। हकीकत ये है कि आज बिहार देशभर में विकास के मामले मे ऊपर स्थान पर है और जहां लगातार युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिल रहा।