scriptBihar News: नीतीश सरकार में सरकारी विद्यालयों में बदली शिक्षा की तस्वीर: राजीव | Bihar News: The picture of education in government schools has changed under Nitish government: Rajiv | Patrika News

Bihar News: नीतीश सरकार में सरकारी विद्यालयों में बदली शिक्षा की तस्वीर: राजीव

Bihar News: एक ओर जहां राजद बिहार के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। वहीं, जदयू नेता और प्रवक्ता नीतीश सरकार के तारीफों के कसीदे पढ़ने में कोई कमी नहीं रखते हैं।

पटनाJan 29, 2025 / 05:45 pm

Pulakit

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद फाइल फोटो

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद फाइल फोटो

Bihar News: पटना. जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल के दौरान बिहार में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की तस्वीर बदली है। प्रसाद ने बुधवार को मीडिया में जारी एक बयान में हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में नामांकन, पढ़ाई और ढांचागत सुविधाएं बेहतर हुई हैं। बच्चों में गणित और भाषा की समझ में सुधार हुआ है साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चे किताब पढ़ने में निजी विद्यालयों से आगे निकल गए हैं। प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले नामांकन में बेटियां आगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कुमार की दूरदर्शी सोच और सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधार को लेकर उनके सतत प्रयास के चलते ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि कुमार ने खासकर बेटियों की शिक्षा के लिए अपने शासनकाल के दौरान कई क्रांतिकारी फैसले लिए जिनमें साइकिल योजना, पोशाक-योजना, छात्रवृत्ति-योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के प्रयासों का नतीजा आज देखने को मिल रहा है जहां बेटियों भारी तादाद में सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रही हैं और अपना बेहतर भविष्य तय कर पा रही हैं।

Bihar News: मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड में कृषि फार्म की स्थापना

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो
Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो
Bihar News: मुंगेर. बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय ने मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के बरमसिया गांव में 50 एकड़ में बरबसिया कृषि फार्म की स्थापना की है। मुंगेर की सहायक निदेशक ( उद्यान) डॉ. सुपर्णा सिन्हा ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य सरकार शुष्क बागवानी की खेती के माध्यम से न केवल मुंगेर जिले के किसान, बल्कि बिहार के अन्य जिलों के किसान बहु फसली की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त करने में सहयोग करना चाहती है, जिससे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि उद्यान निदेशालय का उद्देश्य है कि इस कृषि फार्म के माध्यम से धरहरा के आदिवासी किसान और पूरे जिले के गैर आदिवासी किसान गेहूं और चावल के अलावा बहु बागवानी फसलों की खेती कर अच्छी आमदनी के जरिए अपनी आय में वृद्धि करें।सहायक निदेशक (उद्यान) ने बताया कि पूरे कृषि फार्म का इलाका 50 एकड़ में फैला है ।

Bihar News: पांच हजार से अधिक पौधे लगाए

Bihar News: फार्म में आंवला, नींबू, एप्पल, बेर, अमरुद, कटहल, अंजीर, जामुन, शरीफा और बेल के पांच हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। करीब 6000 पौधों की सुरक्षा के लिए फार्म के चारों ओर ट्रेंच की खुदाई की गई है, ताकि जानवर फॉर्म में प्रवेश नहीं कर सके। साथ ही पौधों की सिंचाई के लिए दो ट्यूबवेल से सूक्ष्म सिंचाई विधि से सिंचाई की व्यवस्था की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र (मुंगेर ) के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश यह है कि इस क्षेत्र में फार्म हाउस के माध्यम से जिले के किसान फलों की बागवानी की ओर झुकें और फलों की खेती और फलों के उत्पादन से अपनी आय में वृद्धि करें।

Bihar News: गया : एंबुलेंस पलटने पर भीड़ ने मेडिकल टेक्नीशियन को पीट-पीट कर मार डाला

Bihar News: गया. बिहार में गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव में बुधवार को एक गर्भवती महिला को लाने गई एंबुलेंस के गड्ढे में पलटने से आक्रोशित ग्रामीणोंं ने वाहनन में मौजूद ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को पीट-पीट कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव की आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी की सूचना पर एंबुलेंस मरीज लेने गई थी। एंबुलेंस बैक करते समय मरीज समेत गड्ढे में गिरकर पलट गई। चालक ने काफी प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं निकाल सका। इस पर कुंदन ने अस्पताल में फोन कर दूसरी एंबुलेंस मंगवाई। इसी दौरान एंबुलेंसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। चालक मौके से भाग गया, लेकिन कुंदन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ईंट-पत्थरों से पीट-पीट कर मार डाला। दूसरी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंदन को सड़क किनारे मृत पड़ा पाया। पुलिस को ऐसा लगा कि कुंदन जिंदा है, इसलिए वे उसे पहले राजगीर ले गए। वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी एंबुलेंसकर्मियों को विश्वास नहीं हुआ और वे उसे पावापुरी ले गए। वहां भी उसे मृत बताने पर वे शव को लेकर नीमचक बथानी सरकारी अस्पताल आ गए। घटना की सूचना कुंदन के परिजनों को दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Bihar News: 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bihar News: इस बीच नीमचक बथानी के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घटना को लेकर एंबुलेंस कर्मी वाहन के साथ गया समाहरणालय पहुंच गए और समाहरणालय का घेराव किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर वे सड़क पर बैठ गए, जिस कारण घंटों यातायात बाधित रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू और अनुमंडल अधिकारी (सदर) किसलय श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस कर्मियों को समझाया बुझाया। काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया। अनुमंडल अधिकारी (सदर) किसलय श्रीवास्तव ने बताया कि एंबुलेंस पर सवार एक टेक्नीशियन की ग्रामीणों की पिटाई से मौत की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा कई तरह की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। पूरे घटनाक्रम पर नजर है। फिलहाल सड़क जाम को हटा दिया गया है।

Hindi News / Bihar News: नीतीश सरकार में सरकारी विद्यालयों में बदली शिक्षा की तस्वीर: राजीव

ट्रेंडिंग वीडियो