Bihar News: सुपौल के बदले दरभंगा वाली ट्रेन से पहुंचे थे निर्मली
Bihar News: घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु आठ माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललितग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतर कर पुनः सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उसकी बहु फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर कर चक्के से दब गई। हालांकि, रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और उसकी जान बचाई जा सकी। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
Bihar News: बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, परिजन जानबूझकर ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा रेलवे ढाला के पास की है। मृतक की पहचान गुरचुरवा गांव निवासी बच्चा प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे मैनेजर पटेल के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।मृतक का भतीजा जयप्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक मैनेजर पटेल कुमारबाग रैक प्वाइंट पर काम करते थे। रविवार देर रात 12:30 कुमारबाग से घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका कोई कागजात गिर गया। वहीं, घर आने के बाद मैनेजर पटेल फिर बाइक से कागज खोजने निकल गए। साथ में मैं भी था।