Bihar News: नीतीश कुमार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा : श्रवण

Bihar News: पटना. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि नीतीश सरकार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय, में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रदेश के […]

पटनाDec 04, 2024 / 05:32 pm

Pulakit

Bihar News: पत्रकारों को संबोधित करते बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

Bihar News: पटना. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा कि नीतीश सरकार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय, में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। राज्य में 10 लाख 81 हजार से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलायें सशक्त हुई है।

Bihar News: महिलाओं को दिया जा रहा है पंचायत और स्थानीय निकायों में 50 फीसदी आरक्षण

Bihar News: उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज और स्थानीय निकायों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा के जरिए महिलाओं के लिए चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि अभी चार सीटों पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में जनता ने विपक्ष का पूरी तरह से सफाया कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा का आगे भी कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला है। बिहार की जनता माननीय मुख्यमंत्री के विकास कार्यों से प्रभावित है और राजद के बहकावे में कोई नहीं आने वाला है।

Bihar News: शिक्षकों के लिए लाई जाएगी सरल एवं उदार ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति: सुनील कुमार

Bihar News: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जिन शिक्षकों के वेतन में कटौती हुआ है वो जांच के लिए पुनः अपना आवेदन दे सकते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे शिक्षक जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पीड़ित हैं और फिर विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखकर से ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। शेष सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद सामान्य शिक्षकों के लिए सरल एवं उदार ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।

Bihar News: नीतीश की महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी की हताशा स्वाभाविक : नवल

Bihar News: जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने आज कहा कि बिहार की आधी आबादी में नीतीश कुमार के आकर्षण को देखते हुए महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव की हताशा स्वाभाविक है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यह भी जानते हैं कि नीतीश कुमार ने 2005 में बिहार चुनाव से ठीक पहले अपनी पहली यात्रा निकाली थी, जिसका नाम न्याय यात्रा था और इसी यात्रा ने 2005 में बिहार से लालू जी का बोरिया बिस्तर बांध दिया था। इस बार की यात्रा कहीं तेजस्वी की आधी अधूरी राजनीतिक संभावनाओं पर पूर्ण विराम न लगा दे । शर्मा ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए लाखों करोड़ की कल्याणकारी योजना और विकास योजना चल रही है। उन योजनाओं की समीक्षा के लिए अगर राज्य के मुख्यमंत्री निकलते हैं, लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं तो क्या राजद से पूछकर निकलेंगे ? यही तो गुड गवर्नेंस की विलक्षणता है जिसको जंगलराज वाले लोग कैसे समझेंगे।

Hindi News / Bihar News: नीतीश कुमार ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा : श्रवण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.