Bihar News: भाकपा-राजद ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

Bihar News: नीतीश सरकार में जिला परिवहन कार्यालय बन गया भ्रष्टाचार का अड्डा : भाकपा Bihar News: पटना. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में बिहार के सभी जिला परिवहन कार्यलय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। पांडेय ने गुरुवार को यहां कहा कि बिचौलिया कार्यालय चला रहे […]

पटनाJan 09, 2025 / 06:20 pm

Pulakit

BIhar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: नीतीश सरकार में जिला परिवहन कार्यालय बन गया भ्रष्टाचार का अड्डा : भाकपा

Bihar News: पटना. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में बिहार के सभी जिला परिवहन कार्यलय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। पांडेय ने गुरुवार को यहां कहा कि बिचौलिया कार्यालय चला रहे हैं और बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता है। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में तो बेचौलिया समानांतर जिला परिवहन कार्यालय चला रहे हैं। पटना जिला परिवहन कार्यालय का हाल और बेहाल है। सरकार मूकदर्शक बन बैठी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हस्तक्षेप करें। जिला परिवहन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Bihar News: भ्रष्ट पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार

Bihar News: भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि कुमार कहते हैं कि कफन में जेब नहीं होता है, लेकिन उनकी सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है। लाइसेंस बनाने, गाड़ियों का निबंधन कराने, रोड परमिट लेने सहित विभिन्न कार्यों के लिए लोगों को रिश्वत देना पड़ता है। जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते हैं, पूरा कार्य बिचौलियों ही देखता है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत लाभुकों के चयन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। पांडेय ने कहा कि भाकपा कुमार से बिहार के सभी परिवहन कार्यालत में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिलों में चल रहे समानांतर कार्यालय को बंद कराने और भ्रष्ट पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है।

Bihar News: लूट सको तो लूट लो की तर्ज पर बिहार में सरकार चल रही : शक्ति

Bihar News: पटना. बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि लूट सको तो लूट लो की तर्ज पर राज्य में चेहरा चमकाने वाली सरकार चल रही है। यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान ने गुरुवार को राजद कार्यलय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लगता ही नहीं है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज है। सेवानिवृत्त पदाधिकारी, दो दिल्ली और दो बिहार वाले सरकार को अपने अनुसार चला रहे हैं। संस्थागत भ्रष्टाचार का केन्द्र बिहार बन चुका है और भ्रष्टाचार हर जगह दिख रहा है। सरकारी खजाने का दुरूपयोग हो रहा है। थोथी दलील के सहारे सरकार चल रही हैराजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं लोगों से नहीं मिल रहे हैं, इसके संबंध में इन्होंने कहा कि एक भी फोटो, फुटेज या वीडियो में यह नहीं दिखा कि वह आमजन से मिल रहे हैं। प्रगति यात्रा, दुर्गति यात्रा में तब्दील हो गया है, जहां दो अरब 25 करोड़ 70 लाख रूपये खर्च करके बिहार के जनता के हितों में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं, लोकतंत्र में जनता के द्वारा चुनी गई सरकार जनता के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

Bihar News: बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय मिलने पर चैन से बैठेंगे तेजस्वी

Bihar News: उन्होंने कहा कि सत्ता प्रतिष्ठान सेवानिवृत अधिकारियों के माध्यम से ट्रांसफर, पोस्टिंग को उद्योग का दर्जा दे दिया है। यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इस संबंध में सरकार कैसे चलाया जा रहा है, उसके संबंध में गठबंधन दल के एक बड़े नेता और मंत्री ने भी सवाल खड़ा किया है, लेकिन सरकार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं। राजद नेताओं ने कहा कि बिहार में ‘‘लूट सको तो लूट लो’’ के आधार पर सरकार चल रही है और सरकारी खजाने का दुरूपयोग चेहरा चमकाने के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के प्रति डे फर्स्ट से गंभीर है और जब तक अभ्यार्थियों को न्याय नहीं मिल जाता है तेजस्वी यादव चैन से बैठने वाले नहीं हैं।

Hindi News / Bihar News: भाकपा-राजद ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.