Bihar News: पश्चिम चंपारण में दो थानाध्यक्ष निलंबित
Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के दो थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने आज यहां बताया कि भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को अवैध पशु तस्करों के साथ सांठ-गांठ तथा आचरण एवं कार्यशैली संदिग्ध पाए जाने के आलोक में निलंबित किया गया है। वहीं, सिरिसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी द्वारा गंभीर प्रकृति के कांड उद्वेदन में तत्परता पूर्वक कोई कार्रवाई नहीं किया जाना उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता घोर लापरवाही एवं मनमानेपन को परिलक्षित करता है, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है।डॉ. सुमन ने नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत कुमार को सिरिसिया एवं मझौलिया में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार प्रसाद को भंगहा का थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया है।
Bihar News: मधेपुरा मे शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की
Bihar News: मधेपुरा. जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत अंतर्गत संचालित पारसमणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रवीण कुमार ने गले में फंदे लगाकार आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह तब मिली जब शिक्षक प्रवीण कुमार विद्यालय नहीं आये। विद्यालय से उन्हें कई बार फोन भी किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। संदेह होने पर स्कूल के बगल में रह रहे शिक्षक के घर प्रधानाध्यापक गए तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा को जब खोला गया तो पाया कि शिक्षक का शव फंदा से लटका हुआ है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुट गयी हैं। मृतक शिक्षक भागलपुर जिले के पीरपैंती के निवासी थे।
Bihar News: 6 किलोग्राम गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
Bihar News: सुपौल. बिहार में सुपौल जिले से सशक्त सीमा बल (एसएसबी) ने 06 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर भीमनगर निवासी गौतम कुमार के घर बिहार पुलिस के साथ मिलकर एसएसबी ने छापेमारी की।श्री सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गौतम कुमार को जप्त गांजा के साथ भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।