Bihar News: मजदूरी करके रोज की तरह लौट रहे थे, तीनों बने हादसे का शिकार
Bihar News: मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतकों की पहचान डगरुआ के चमुआ गांव निवासी मोहम्मद शाबीर, अरुण राम और अशोक कुमार के रूप में की गयी है. शाबीर राजमिस्त्री जबकि अन्य दोनों युवक मजदूरी करते थे. तीनों मेहनत-मजदूरी करके घर लौट रहे थे. पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर सड़क पार करने के दौरान तीनों ट्रक की चपेट में आ गए.
Bihar News: डगरुआ में ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौत
Bihar News: दूसरी घटना पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. ट्रक लेकर चालक मौके पर से फरार हो गया. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
Bihar News: बोले थानाध्यक्ष…
Bihar News: इस बीच, टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी. टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद अस्पताल लाये गये तीनों युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.