Bihar News: सड़कों का जाल बिछाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की। सड़कों का जाल बिछाया. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया। पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करते थे, लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की। सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया। कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोरमा देवी को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया। इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Bihar News: जीविका दीदियों ने मांग पत्र सौंपा
bihar news: सीएम नीतीश कुमार जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब जीविका दीदियों ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी किये हैं हमलोग ही किये हैं. जो भी मांगें आपकी हैं उसे भी हमलोग ही पूरा करेंगे. इसी बीच जीविका दीदियों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां को भी जनता के समक्ष रखा. सीएम ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को जीताने के लिए जनता से आह्वान किया. सीएम ने आगे कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम किया याद कीजिएगा भूलिएगा नहीं. बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई. पोशाक योजना, नौवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए साइकिल योजना दी. यह सब भूलिएगा नहीं. पहले पीएचसी में 1 महीना में 39 मरीज जाते थे. अब 11 हजार हर महीना इलाज कराने जाते हैं. गलती से उन लोगों को हमलोग ले लिए थे. बाद में फिर हम हट गए. 2 बार हट गए हैं अब कभी नहीं जाएंगे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन लोगों कोई काम किया है क्या?