scriptBCCI ने कुंबले को 39 लाख और मांजरेकर को 36 लाख का भुगतान किया | BCCI paid Kumble Rs 39 lakh and Manjrekar Rs 36 lakh for commentary | Patrika News

BCCI ने कुंबले को 39 लाख और मांजरेकर को 36 लाख का भुगतान किया

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप लिमिटेड को भी इंडियन प्रीमियर लीग
के नौंवे चरण के लिये दो किश्तों में करीब 11.6 करोड़ रूपये दिये

Feb 09, 2016 / 05:53 pm

कमल राजपूत

Anil Kumble-Sanjay Manjrekar

Anil Kumble-Sanjay Manjrekar

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये उनकी कमेंटरी फीस के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और बल्लेबाज संजय मांजरेकर को क्रमश: 39 लाख और 36 लाख रूपये का भुगतान किया। जनवरी माह में बीसीसीआई द्वारा किये गए भुगतान में की ताजा सूची में इसका खुलासा हुआ।

मांजरेकर को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों की सीरीज में कमेंटरी के लिये 36,49,375 रूपये का जबकि कुंबले को सीरीज के दौरान पांच एक दिवसीय मैचों और चार टेस्ट मैचों के लिये 39,10,500 रूपये का भुगतान किया गया।

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप लिमिटेड को भी इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे चरण के लिये दो किश्तों में करीब 11.6 करोड़ रूपये दिये, जिसका आयोजन इस साल किया जायेगा।

जनवरी माह में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को 2.02 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिये इंफ्रास्ट्रकचर सब्सिडी दावे से संबंधित है। मेघालय क्रिकेट संघ को 56.25 लाख रूपये मिले हैं जो 2012-13 में वाषिर्क बुनियादी ढांचे की मदद के लिये देने थे।

Hindi News / BCCI ने कुंबले को 39 लाख और मांजरेकर को 36 लाख का भुगतान किया

ट्रेंडिंग वीडियो